दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : किश्तवाड़ में फहराया गया 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ सांस्कृतिक महोत्सव के उद्घाटन समारोह को चिह्नित करने के लिए, मेजर जनरल अजय कुमार, जीओसी, सीआईएफ (डेल्टा) ने किश्तवाड के कुलीद चौक पर 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज जनता के सुपुर्द किया.

जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर

By

Published : Jul 14, 2022, 10:29 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 10:46 PM IST

किश्तवाड़ : सीआईएफ (डेल्टा) के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल अजय कुमार ने गुरुवार को किश्तवाड़ स्थित कुलीद चौक पर 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण किया. सेना ने कहा, "यह परियोजना भारतीय सेना और राष्ट्रीय राइफल्स की तिरंगे पर गर्व करने की एक पहल है." इस मौके पर राष्ट्रीय राइफल्स, सेक्टर 9 के कमांडर ब्रिगेडियर प्रणब मिश्रा, किश्तवाड़ उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा, किश्तवाड़ एसएसपी शफकत हुसैन और 17 राष्ट्रीय राइफल्स (मराठा एलआई) कर्नल अमेया चिपलूनकर उपस्थिति रहे.

उल्लेखनीय है कि हाई मास्ट की स्थापना 40 दिनों के रिकॉर्ड समय में पूरी हुई और यह जम्मू क्षेत्र में अपनी तरह का एक अनूठा आयोजन है. इस अवसर पर सभी समुदाय के धर्मगुरुओं ने नए शहीद स्मारक का अनावरण किया. शहीद स्मारक का निर्माण किश्तवाड़ के उन सभी वीर शहीदों के सम्मान में किया गया है, जिन्होंने आतंकवाद से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी. यह परियोजना 17 राष्ट्रीय राइफल्स (मराठा एलआई) की पहल है.

शहीद कैप्टन तुषार महाजन मेमोरियल ट्रस्ट और मेजर अक्षय गिरीश फाउंडेशन ने परियोजना के निष्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सार्वजनिक और निजी कंपनियां, जैसे कि एनएचआईडीसीएल, एनएचपीसी, रतले हाइड्रो पावर लिमिटेड, पटेल इंजीनियरिंग, जेपी कंस्ट्रक्शन, एएफसीओएन, लोकमान्य मल्टीपर्पज को-ऑप सोसाइटी लिमिटेड, बेलगाम, मंगल दास ट्रस्ट, गोगटे इंफ्रा, हाइलोक हाइड्रोटेक्निक प्राइवेट लिमिटेड का भी सहयोग है.

किश्तवाड़ में फहराया गया 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज

जनरल ऑफिसर ने प्रोजेक्ट के लिए आवश्यक अनुमति और मंजूरी और सेना को प्रदान की जाने वाली सभी सहायता के लिए किश्तवाड़ के उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा और किश्तवाड़ के एसएसपी शफकत हुसैन के प्रयासों की सराहना की. किश्तवाड़ के आवाम ने भी जिला प्रशासन और भारतीय सेना को राष्ट्रीय महत्व का ऐसा स्मारक उपहार में देने के लिए धन्यवाद दिया.

Last Updated : Jul 14, 2022, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details