दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP ATS के हत्थे चढ़े इनामुल के माता-पिता ने कहा- बेटा ऐसा नहीं कर सकता उसे फंसाया जा रहा - वीडियो दिखाकर भड़काने वाला इनामुल हक यूपी एटीएस के हत्थे चढ़ा

वीडियो दिखाकर देश के नौजवानों को भड़काने के आरोप में यूपी एटीएस (UP ATS) ने झारखंड के रहने वाले इनामुल हक को सोमवार को सहारनपुर से गिरफ्तार किया था. इनामुल हक गिरिडीह के गावां का रहने वाला है. देश विरोधी संगठन के लिए काम करने का आरोप लगने के बाद गांव के लोग आवाक हैं. उसकी मां का कहना है कि बेटे को फंसाया जा रहा है.

inamul-haque-parents
इनामुल हक का परिवार

By

Published : Mar 15, 2022, 10:59 PM IST

गिरिडीह: जिहाद के नाम पर युवाओं को बहकाकर पाकिस्तान भेजने की फिराक में लगे जिस इनामुल हक को उत्तर प्रदेश आतंकवादी निरोधक दस्ता (UP ATS ) ने गिरफ्तार किया है, वह झारखंड के गिरिडीह जिले का रहने वाला है. सोमवार को जब इस पूरे मामले की जानकारी यूपी एटीएस ने दी तो इस खबर से गिरिडीह के लोगों के साथ साथ इनामुल के गांव के लोग भी आवाक रह गए. इनामुल के घरवालों को यह विश्वास ही नहीं हो रहा था कि इनामुल ऐसा कर सकता है.

जमुआ के काजी मगहा में पढ़ाई के बाद गया था देवबंद: मंगलवार को 'ईटीवी भारत' ने आरोपी इनामुल के परिजनों से बात की. इनामुल की मां फिरोजा खातून ने बताया कि दो तीन दिन पहले उसकी बात हुई थी, उसके बाद बात नहीं हुई. यह भी बताया कि लॉकडाउन में इनामुल यहां आया था. फिरोजा का कहना है कि उसका बेटा इस तरह का काम नहीं कर सकता. वहीं इनामुल के पिता इम्तियाज का कहना है कि उसके पुत्र को फंसाया जा रहा है.

झारखंड से खास रिपोर्ट

इम्तियाज ने बताया कि उसके पुत्र ने आरंभिक पढ़ाई गांव के हिंदी मीडियम स्कूल से ही की थी. यहां के बाद वह जमुआ के काजी मगहा पढ़ने चला गया. यहां तीन साल मदरसा में पढ़ने के बाद उर्दू बोर्ड से परीक्षा दिया. इसके बाद देवबंद चला गया. उन्होंने बताया की इनामुल की पढ़ाई का पैसा यहीं से भेजा जाता था. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए. हालांकि इस दौरान इम्तियाज ने यूपी सरकार पर भी सवाल उठाया.

पांच भाइयों में चौथे नंबर पर है इनामुल: आरोपी इनामुल के परिजनों ने बताया की पांच भाइयों में इनामुल चौथे नंबर पर है. बड़ा भाई सरताज बेंगलुरु के एक होटल में काम करता है, दूसरा भाई आफताब रायपुर के एक होटल में काम करता है, तीसरा भाई अल्ताफ हैदराबाद के एक होटल में काम करता है, चौथा खुद इनामुल है. छोटा भाई मो. कैफ है जो गावां में पढ़ाई कर रहा है.

क्या है मामला: यहां बता दें कि सोमवार को यूपी एटीएस (UP ATS) ने देवबंद के हॉस्टल से युवाओं को जिहाद के नाम पर बहकाकर पाकिस्तान भेजने की फिराक में लगे इनामुल हक को गिरफ्तार किया है. इनामुल देवबंद में रह कर नौजवानों को वीडियो दिखा कर भारत के प्रति भड़काता था और उन्हें आतंकी बनने के लिए उकसा रहा था. साथ ही इनामुल खुद पाकिस्तान ट्रेनिंग लेने के लिए भी जाने की फिराक में था. इसकी जानकारी यूपी एटीएस ने दी है.

यह भी बताया था कि इनामुल हक उर्फ इनाम इम्तियाज सहारनपुर के देवबंद के एक होस्टल नजमी मंजील में रह रहा था. यहीं से वह सोशल मीडिया के माध्यम से जिहाद से जुड़े वीडियो वायरल कर रहा था. यही नहीं इनामुल लोगों को जिहाद करने के लिए भी उकसाता था. यूपी एटीएस के मुताबिक इनामुल पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान समेत कई देशों में चल रहे जिहाद से जुड़े व्हाट्सएप ग्रुप्स में जुड़ा हुआ था. उसे इन्हीं ग्रुप से वीडियो मिलते थे, जो भारत में लोगों के बीच फैला रहा था.

आतंकी कनेक्शन से लोग चिंतित: भले ही इनामुल के परिजन उसको निर्दोष बता रहे हों, लेकिन इस गिरफ्तारी ने यहां के लोगों को भी चिंतित कर दिया है. जिले के लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि कैसे आतंकवादियों का कनेक्शन इस जिले से हो गया.

पुलिस ने लिया दस्तावेज: यूपी एटीएस द्वारा इनामुल को गिरफ्तार करने के बाद जिला पुलिस की टीम इनामुल के घर पर भी पहुंची. यहां पर इनामुल के शिक्षा से जुड़े दस्तावेज को पुलिस अपने साथ ले गई.

पढ़ें- जेल में बंद रोहिंग्या की मदद करने वाले रफीक को यूपी एटीएस ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details