पुरी (ओडिशा):ओडिशा में पुरी जिले के प्रशासन ने भगवान जगन्नाथ की 'बहुदा जात्रा' से पहले सोमवार शाम से मंदिर नगरी में कर्फ्यू लगा दिया है. यह यात्रा मंगलवार को निकलेगी. अधिकारियों ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए लागू निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के लिए प्रशासन ने विशेष टीमें भी तैनात की हैं.
पुरी के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने बताया कि पुरी शहर में 19 जुलाई की रात आठ बजे से 21 जुलाई की रात आठ बजे तक दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाया गया है. ताकि ग्रैंड रोड और ग्रैंड रोड से सटे भवनों की बालकनियों तथा छतों पर लोगों को जुटने को प्रतिबंधित किया जा सके. पुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कंवर विशाल सिंह ने कहा कि हमने ग्रैंड रोड पर व्यक्तियों की औचक जांच करने के लिए टीमों को तैनात किया है जिससे कि कर्फ्यू के आदेश का उल्लंघन करने वालों को पकड़ा जा सके.
उन्होंने श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिलाधिकारी के साथ हिस्सा लिया था. एसपी ने कहा कि पवित्र शहर में अवांछित व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं. केवल सेवादारों, चयनित अधिकारियों को ही उत्सव में भाग लेने की अनुमति होगी और इस आयोजन में जनता की भागीदारी पर सख्त प्रतिबंध है.