दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Meenakshi Temple in Madurai : सूर्यग्रहण के कारण मीनाक्षी मंदिर रहेगा बंद - temple will be closed madurai

तमिलनाडु का मशहूर मीनाक्षी मंदिर सूर्यग्रहण के दिन बंद रहेगा. दीपावली के अगले दिन सूर्यग्रहण पड़ रहा है. दिन मंगलवार है. पुजारी ने बताया कि मंदिर सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक बंद रहेगा. 25 अक्टूबर को सूर्यग्रहण लगेगा. Meenakshi Temple in Madurai.

Meenakshi Temple in Madurai
मीनाक्षी मंदिर, तमिलनाडु

By

Published : Oct 16, 2022, 10:12 AM IST

Updated : Oct 16, 2022, 2:51 PM IST

मदुरै : तमिलनाडु का मीनाक्षी मंदिर सूर्यग्रहण की वजह से मंगलवार को बंद रहेगा. पुजारी ने बताया कि मंदिर सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक बंद रहेगा. Meenakshi Temple in Madurai. कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या मंगलवार के दिन 25 अक्टूबर 2022 को जो ग्रहण (khandgras surya grahan 2022) पड़ेगा, उसकी कुल अवधि 40 मिनट की होगी. इसमें ग्रहण (Surya Grahan 2022) का सूतक 12 घंटे पूर्व अर्थात 24 तारीख को रात्रि में 4:29 पर लग जाएगा. ग्रहण का स्पर्श 25 तारीख को दिन में 4:29 पर होगा ग्रहण का मध्य 5:14 पर होगा एवं ग्रहण का मोक्ष राशि के हिसाब से 5:42 मिनट पर होगा. यह ग्रहण विशेष तरह से स्वाति नक्षत्र पर लग रहा है.

सूतक काल के दौरान बहुत से कार्य वर्जित बताये गए हैं जिनमे मुख्य रूप से सूतक काल में कोई भी शुभ काम नहीं करना चाहिये. सूतक काल के समय भोजन करना वर्जित है. दांत साफ करना और बालों में कंघी करना वर्जित होता है. सूतक काल में गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर जानने से बचना चाहिए. सूतक काल में मंदिर में दर्शन पूजन पूरी तरह से वर्जित होता है. इसलिए मंदिर के कपाट सूतक लगते ही बंद कर दिया जाते हैं. इसलिए 25 अक्टूबर को पड़ने वाला ग्रहण की वजह से पूरा दिन सूतक काल होने की वजह से इस दिन गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव नहीं मनाया जाएगा. इस ग्रहण का पृथ्वी और समाज पर व्यापक असर होगा. प्राकृतिक आपदा, बीमारी में वृद्धि होगी. महंगाई बढ़ेगी और सत्ता में उथल पुथल होगी.

ये भी पढे़ं :27 साल बाद दिवाली पर सूर्य ग्रहण का संयोग, जानें आप पर क्या होगा असर

Last Updated : Oct 16, 2022, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details