दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात के एक होटल में बर्थडे सेलिब्रेशन में बिजी हुए पेरेंट्स, पानी में गिरने से बच्चे की मौत - बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान हादसा

गुजरात के वडोदरा में एक होटल में बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान एक बच्चे की पानी की लाइन में गिरने से मौत हो गयी. घटना के वक्त बच्चे के पेरेंट्स होटल में संगीत कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे.

In Vadodara, parents engaged in musical party, son died after falling into water lineEtv Bharat
गुजरात के वडोदरा में एक होटल की पानी की लाइन में गिरने से बच्चे की मौतEtv Bharat

By

Published : Oct 18, 2022, 11:13 AM IST

Updated : Oct 18, 2022, 11:36 AM IST

वडोदरा:एक्सप्रेस रेजीडेंसी होटल की पानी की लाइन में 3 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई. पेरेंट्स के साथ बच्चा होटल में बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल होने पहुंचा. बच्चा खेलते समय पानी की लाइन में गिर गया. उस वक्त वहां म्यूजिकल पार्टी चल रही थी. सीसीटीवी फुटेज में यह बात सामने आयी है.

वडोदरा के अलकापुरी इलाके में द एक्सप्रेस होटल में एक विशेष संगीत समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शामिल हुए लोग पार्टी का आनंद ले रहे थे. इस बीच बच्चा खेलते हुए होटल के लिए पानी की लाइन में गिर गया. आमंत्रित अतिथि इस बात से पूरी तरह अनजान थे कि संगीत समारोह के बीच में एक दुखद घटना घटित हो गयी है.

एक परिवार का 3 साल का बच्चा होटल के घास क्षेत्र के पास गलती से पानी की लाइन में गिर गया. संगीत समारोह में शोर के कारण किसी ने इस घटना पर ध्यान नहीं दिया. इस घटना से लोग गुस्से में हैं. होटल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- साल में दो सिलेंडर मुफ्त, सीएनजी पर 10 फीसदी वैट कम : गुजरात सरकार

Last Updated : Oct 18, 2022, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details