दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उन्नाव में युवक ने पत्नी और 4 महीने की बेटी काे कुल्हाड़ी से काट डाला, खुद भी दे दी जान - पत्नी और बेटी काे कुल्हाड़ी से काट डाला

उन्नाव के बारासगवर इलाके में रविवार की देर रात एक युवक ने अपनी पत्नी और मासूम बेटी की हत्या कर दी. इसके बाद आराेपी ने खुद की भी जान ले ली.

उन्नाव में युवक ने पत्नी और 4 महीने की बेटी काे मार डाला.
उन्नाव में युवक ने पत्नी और 4 महीने की बेटी काे मार डाला.

By

Published : Mar 20, 2023, 8:38 AM IST

Updated : Mar 20, 2023, 5:36 PM IST

उन्नाव में मां-बेटी की हत्या के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

उन्नाव :जिले के बारासगवर इलाके में रविवार की देर रात एक युवक का पत्नी से किसी बात काे लेकर विवाद हाे गया. गुस्से में आए पति ने पत्नी और 4 महीने की बेटी काे कुल्हाड़ी से काट डाला. दोनों की हत्या के बाद उसने खुद की भी जान ले ली. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तीनों के शवों काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

बारासगवर थाना क्षेत्र के मंझिगवा ग्राम पंचायत के मजरा रूदीखेड़ा गांव में श्यामपाल का परिवार रहता है. श्याम पाल कानूनगो थे. वह अब रिटायर हाे चुके हैं. उन्होंने अपने 32 साल के बेटे मोहन कुमार की शादी 2 साल पहले भगवंत नगर इलाके के नरेंद्रपुर गांव की रहने वाली सीमा के साथ की थी. सीमा और मोहन की 4 महीने की एक बेटी भी थी.

श्यामपाल ने बताया कि मोहन पत्नी और बेटी के साथ अलग घर में रहता था. रविवार की रात वह और परिवार के अन्य सदस्य पड़ाेस में भागवत कथा सुनने चले गए थे. इस दौरान घर में उनके बेटे और बहू में किसी बात काे लेकर विवाद हाे गया. इसके बाद मोहन ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. इसके बाद कुल्हाड़ी से पत्नी और मासूम बेटी पर ताबड़ताेड़ हमला कर दिया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हाे गईं. मौके पर ही दोनों की मौत हाे गई. इसके बाद मोहन ने भी जान दे दी.

कथा से जब परिवार के लोग लौटे ताे दरवाजा अंदर से बंद था. आवाज देने के बावजूद जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला ताे उन्हें अनहोनी की आशंका हुई. इस पर उन्होंने पुलिस काे जानकारी दे दी. पुलिस कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जब खिड़की ताेड़कर देखा तो मां और बेटी के खून से सने शव पड़े थे. कमरे में मोहन की भी लाश पड़ी हुई थी. पुलिस खिड़की के रास्ते कमरे में दाखिल हुई. इसके बाद दरवाजा खोला गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

श्यामपाल ने बताया कि कुछ साल से बेटे की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि तीन लोगों के शव मिले हैं. पुलिस जांच कर रही है. सारे तथ्यों को ध्यान में रखकर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :उन्नाव में खेत गई युवती का शव खून से लथपथ मिला

Last Updated : Mar 20, 2023, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details