कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव(UP Assembly Election 2022) के लिए गहमागहमी शुरू हो गई है और हर रोज चुनाव को लेकर नई-नई बातें सामने आ रही हैं. कुछ ऐसी ही खबर है प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशाम्बी से जहां एक मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति की स्थापित है. यहां के 'नमो मंदिर' (pm modi temple in kaushambi)के पुजारी रोज महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी सरकार बनाने की प्रार्थना करते हैं. उनका मानना है कि यहां प्रधानमंत्री मोदी की मूर्ति रूप में स्थापना कर भगवान शिव की उपासना व प्रार्थना करने से सूबे में भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने इस मूर्ति की स्थापना साल 2014 में देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने पर की थी.
कौशांबी का यह अनोखा मंदिर, यहां की चायल विधानसभा के ग्राम भगवानपुर में स्थित है. इस गांव में एक प्राचीन शिव मंदिर है जहां के पुजारी ब्रजेन्द्र नारायण मिश्र उर्फ भगवानपुरी ने 21 जनवरी, 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक मूर्ति स्थापित की थी. इस मूर्ति की स्थापना के पीछे उनका मकसद था कि नरेंद्र मोदी देश का प्रधानमंत्री बनें. उनकी मानें तो मूर्ति की स्थापना के बाद लगातार भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती आ रही है. बृजेंद्र नारायण मिश्र उर्फ भगवानपुरी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि उन्होंने 2014 में नरेंद्र मोदी की एक मूर्ति स्थापित की थी क्योंकि वह पूजा-अर्चना कर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते थे.