वाराणसी : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसकी तैयारियों जोरों पर चल रहीं हैं. काशी के ज्योतिष आचार्य ने प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त का समय बताया है. दोपहर 12.15 से 12.45 बजे के बीच मुख्य यजमान पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, मेष लग्न और अभिजीत मुहूर्त में होगी. काशी के सांग्वेद विद्यालय के प्राचार्य गनेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने ये अद्भुत मुहूर्त निकाला है. प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड के बीच रहेगा. कुल मिलाकर 84 सेकेंड का ही शुभ मुहूर्त है. इसी में रामलला प्रतिष्ठित कर दिए जाएंगे.
गुरु की दृष्टि पड़ने से सब अच्छा होगा :सांग्वेद विद्यालय के प्राचार्य गनेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने ईटीवी भारत को बताया कि अयोध्या में रामलला की मूर्ति स्थापना का जो मुहूर्त है, वहां गुरु प्रबल है. गुरु राजयोग दिलाता है. 22 जनवरी 2024 को मेष लग्न में वृश्चिक नवांश में भगवान श्री रामचंद्र जी प्रतिष्ठित होंगे. 12.30 लग्न में गुरु है. गुरु की दृष्टि पांचवें स्थान पर, सातवें स्थान पर और नौवें स्थान पर पड़ रही है. गुरु पूर्ण बली है. गुरु की दृष्टि सातवें स्थान पर पड़ने से मन ठीक रहेगा. नौंवे स्थान में गुरु की दृष्टि पड़ने से सबका मन अच्छा रहेगा. गुरु के द्वारा एक लाख दोष का निवारण होता है. प्राण प्रतिष्ठा के लिए सबसे अच्छा मुहूर्त 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड के बीच है.
सभी ग्रह अच्छी स्थिति में रहेंगे :आचार्य ने बताया कि लग्न में गुरु है. इसकी वजह से सारे दोष चले जाते हैं. दूसरे स्थान पर चंद्र अच्छा है, तीसरे स्थान पर केतु अच्छा है. बुद्ध और गुरु अच्छे हैं, 11वें स्थान पर शनि अच्छा है. इस लग्न में 6 ग्रह अच्छे मिल रहे हैं. प्राय: पांच ग्रह ही अच्छे मिलते हैं तो अच्छा हो जाता है, यहां तो 6 ग्रह अच्छे मिल रहे हैं. यहां पर दो तिहाई ग्रह अच्छे हैं. अभिजीत मुहूर्त है. पौड़शुक्ल पक्ष है, उसमें द्वादिति तिथि है गुरु का है. नौवां स्थान धर्म का होता है. यहां पर भी गुरु है तो सभी अच्छी स्थिति में है. राम का काम हो गया तो भारत का नाम विश्व में ऊंचा होना ही है.