जालंधर (पंजाब): जिले के महतपुर इलाके में मंगलवार को एक शख्स ने अपनी पत्नी, दो बच्चों और सास को जिंदा जलाकर मार डाला. अब जानकारी सामने आ रही है कि इस शख्स ने जालंधर के सिधवा गेट इलाके में अपने गांव के खेत में मंगलवार रात फांसी (accused committed suicide) लगाकर आत्महत्या कर ली.
बता दें कि कुलदीप उर्फ कालू नाम के शख्स ने दूसरी शादी परमजीत कौर नाम की महिला से की थी और महिला ने भी उससे दूसरी शादी की थी. शादी के दौरान महिला के दो बच्चे भी थे. कुलदीप और परमजीत कौर शुरू से ही झगड़ते थे क्योंकि कुलदीप, परमजीत कौर के बच्चों को अपने साथ नहीं रखना चाहता था.
शराब और नशीले पदार्थों का आदी कुलदीप सिंह, परमजीत के साथ मारपीट करता था, जिसके चलते परमजीत कौर कुछ समय पहले जालंधर के महतपुर क्षेत्र के एक गांव में अपने माता-पिता के पास लौटी थी और कुलदीप के बार-बार आग्रह करने पर भी उसके पास नहीं जा रही थी. एक दिन पहले कुलदीप अपने साथी कुलविंदर के साथ ससुराल पहुंचा और अपनी पत्नी परमजीत कौर, दो बच्चों और सास को जिंदा जला दिया. जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया.
पढ़ें:एमपी के दमोह में बिजली के तारों पर स्टंट करता नजर आया मानसिक विक्षिप्त युवक, डायल 100 ने उतारा नीचे
जालंधर ग्रामीण पुलिस अधिकारी हरजीत सिंह के मुताबिक कल उसके एक साथी कुलविंदर को गिरफ्तार किया गया था, जबकि कुलदीप खुद इस मामले में फरार था. सुबह पुलिस को सूचना मिली कि कुलदीप ने लुधियाना के सिधवां बेट गांव के खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.