नई दिल्ली/जयपुर: राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी पर दुष्कर्म का आरोप (Rohit Joshi accused of rape) लगाने वाली युवती पर शनिवार रात हमला किया गया. युवती का आरोप है कि ऑटो सवार युवकों ने उस पर केमिकल फेंका और फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. वहीं, डीसीपी ईशा पांडेय का कहना है कि प्राथमिक जांच में स्याही फेंकने की बात सामने आई है. घटना के समय युवती के साथ उसकी मां भी थी. इस घटना को लेकर पुलिस ने आईपीसी की धारा 195a/323/506/34 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की छानबीन कर आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
युवती का आरोप:इस मामले में युवती ने पुलिस को बताया कि वह पैदल शाहीन बाग इलाके से जा रही (Rajasthan minister Mahesh Joshi) थी. रास्ते में ऑटो सवार युवकों ने उस पर कोई केमिकल फेंका और फरार हो गए. उसने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहां से उपचार के बाद युवती को छुट्टी दे दी गई है. इस घटना को लेकर शाहीन बाग पुलिस आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.
राजनीति तेज, स्वाति मालीवाल ने किया ट्वीट: इस घटना को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने राजस्थान की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर मुख्यमंत्री को अपने मंत्री के बेटे को गिरफ्तार करवाने की सलाह दी है. इसके अलावा घटना को लेकर उन्होंने दिल्ली पुलिस को भी नोटिस जारी करने की बात कही है.