दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan: पुलिस ने रोडवेज बस से बरामद की 1.70 करोड़ की स्मैक, एक तस्कर गिरफ्तार

राजस्थान की झालावाड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक रोडवेज बस से 1.70 करोड़ रुपए की स्मैक बरामद की है. पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

Jhalawar police recovered smack, recovered smack worth Rs 1 crore 70 lakh
पुलिस ने रोडवेज बस से बरामद की 1.70 करोड़ की स्मैक.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 30, 2023, 6:45 PM IST

झालावाड़.राजस्थान के झालावाड़ जिले में शहर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए एक बस से तस्करी करके ले जाई जा रही 1.70 करोड़ रुपए की स्मैक बरामद की है. पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

जिला पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा व डीएसपी मुकुल शर्मा के निर्देशन पर सोमवार को शहर कोतवाली थाना प्रभारी भूरी सिंह को देवरीघटा के समीप नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए गए थे.

पढ़ेंः Rajasthan : प्रतापगढ़ में ट्रक से 7 करोड़ का डोडा-चूरा जब्त, आरोपी चालक गिरफ्तार

पढ़ेंः Rajasthan : पुलिस ने ट्रक से 5.55 करोड़ का डोडा चूरा किया जब्त, चालक गिरफ्तार

रोडवेज बस से मिला स्मैकःइस दौरान कोटा डिपो की झालावाड़ से कोटा की ओर जाने वाली एक रोडवेज बस की सघन तलाशी ली गई. इस दौरान बस में बैठे संदिग्ध व्यक्ति श्याम सिंह के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 850 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद अवैध मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय कीमत 1 करोड़ 70 लाख रुपए है. पुलिस ने आरोपी श्याम सिंह को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से जानकारी जुटाने में जुटी है कि नशे की इस खेप को कहां और किसे सप्लाई किया जाना था. साथ ही पुलिस आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी जुटा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details