दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भीलवाड़ा में दो युवकों पर हमला, बाइक फूंकी...इंटरनेट सेवा ठप...एक हमलावर गिरफ्तार - जयपुर न्यूज़

भीलवाड़ा के सांगानेर कस्बे में दो युवकों पर हमले और बाइक फूंकने के मामले को पुलिस ने गंभीरता (Tension In Bhilwara) से लिया है. मौके पर आलाधिकारियों ने खास नजर बनाए रखी है और ऐहतियातन इंटरनेट सेवा ठप कर दी है. पुलिस के मुताबिक हमलावरों की पहचान कर ली गई है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाना पुलिस ने इस मामले में एक मुख्य हमलावर को गिरफ्तार कर 8 लोगों को नामजद किया है.

Tension In Bhilwara, Masked Man Attacked 2 in Bhilwara
भीलवाड़ा में दो युवकों पर हमला.

By

Published : May 5, 2022, 4:28 PM IST

Updated : May 5, 2022, 11:37 PM IST

भीलवाड़ा.राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के एक इलाके में दो युवकों पर हमले को स्थानीय पुलिस ने गंभीरता (Tension In Bhilwara) से लिया. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इंटरनेट सेवा शुक्रवार सुबह तक के लिए ठप कर दी गई है. घटना की सूचना मिलते ही मध्यरात्रि को जिला कलेक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया. सांगानेर कस्बे में पुलिस ने रूट मार्च किया. जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि उनकी टीम इस मामले पर काफी गहनता से जांच कर रही है, कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. भीलवाड़ा पुलिस को 24 घंटे के अंदर ही सफलता हासिल हुई है. भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाना पुलिस ने इस मामले में एक मुख्य हमलावर को गिरफ्तार कर 8 लोगों को नामजद किया है.

क्या हुआ था?: जिलेके उप-नगर सांगानेर कस्बे में बुधवार देर रात दो युवकों पर अज्ञात बदमाशों ने (Masked Man Attacked 2 in Bhilwara) हमला करते हुए उनकी बाइक जला दी. दोनों युवकों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना के बाद आसपास के इलाके में तनाव फैल गया. इलाके में फैले तनाव को देखते हुए कस्बे में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया.

पुलिस ने की पुष्टि: पुलिस उपाधीक्षक रामचंद्र ने बताया कि सांगानेर के कर्बला रोड पर दो युवक बैठे हुए थे जब उन पर कुछ नकाबपोश अज्ञात लोगों ने हमला किया. देखते ही देखते उनकी बाइक में आग लगा दी गई. सूचना मिलते ही भीलवाड़ा एसडीएम ओम प्रभा, सुभाष नगर थाना प्रभारी पुष्पा कसोटिया और पुलिस उपाधीक्षक रामचंद्र मौके पर पहुंचे. मौके पर मौजूद स्थानीयों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है. नाराज लोगों ने घायलों को अस्पताल ले जाने का भी विरोध किया, लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

इंटरनेट सेवा निलंबित.

पढ़ें:बेखौफ बदमाशों ने रॉड और गंडासी से तोड़े युवक के हाथ पैर, दहशत फैलाने के लिए वायरल किया वीडियो

पुलिस का रूट मार्च: घटना की सूचना मिलते ही मध्यरात्रि को जिला कलेक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया. सांगानेर कस्बे में पुलिस ने रूट मार्च किया. जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने जिले वासियों से अपील की कि सोशल मीडिया पर फैलती अफवाहों पर ध्यान न दें. जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने इस हमले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि नकाबपोशों की पहचान की जा रही है. दोनों घायलों को मामूली चोटें आई हैं, उनका उपचार जारी है. जल्द ही सभी हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा.

नकाबपोशों की पहचान हुई: जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने आज सांगानेर कस्बे का भ्रमण कर पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली. अधिकारियों की मीटिंग के बाद भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने कहा कि हमें हमले के बारे में महत्‍वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. हमने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. उनसे गहन पूछताछ के बाद ही यह स्‍पष्‍ट हो पाएगा कि इस घटना के पीछे क्‍या मकसद था. मौके पर शांति है. हमारी लोगों से अपील है कि वो कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखें. झगड़े का कारण रंजीश था या अन्‍य कोई कारण ये कहना अभी मुश्किल है.

मुकदमा दर्ज अनुसंधान जारी: एसपी सिद्धू ने ये भी कहा कि घायलों ने साम्‍प्रदायिक झगड़े के बारे में जो बताया है उसी अनुसार मुकद्दमा दर्ज कर अनुसंधान कर रहे हैं. अनुसंधान पूरा होने के बाद ही हम इस निष्‍कर्ष पर पहुंच पाएंगे की घटना का कारण क्‍या है. मुख्‍य आरोपी की हमने पहचान कर ली है. हमें पूरी उम्‍मीद है कि आज शाम तक हम उसे गिरफ्तार कर लेगें. कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए हमने जिले भर का इंटरनेट बंद किया और हम आशा करते है कि कल सुबह इंटरनेट सेवा बहाल हो जाएगी.
घटना स्‍थल के ठीक सामने पुलिस चौकी होने के बारे में एसपी आदर्श सिद्धू ने कहा कि वह हमारी फंक्‍शनल चौकी नहीं है. राजस्‍थान के अन्‍य जिलों में बढ़ी घटनाओं की श्रेणी में भीलवाड़ा में कोई सुनियोजित षडयंत्र तो नहीं है? सवाल के जवाब में एसपी ने कहा कि भीलवाड़ा संवेदनशील जिला है. उसका रिएक्‍शन भी बड़ा होता है. उसी हिसाब से हमने तैयारी की है. राज्‍य के अन्‍य घटनाक्रम पर हमारी पैनी नजर है उसके अनुसार जो भी तैयारियां करनी है वह हम कर रहे हैं.

अजमेर रेंज आईजी पहुंचे घटनास्थल, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपीलःभीलवाड़ा शहर के उपनगर सांगानेर में बीती रात को भीलवाड़ा में बवाल के मामले में आज अजमेर रेंज के संभागीय आयुक्त व पुलिस महा निरीक्षक ने घटनास्थल का दौरा किया. पुलिस महा निरीक्षक रूपिंदर सिह ने कहा कि जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे और आमजन किसी भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें. गुरुवार सुबह बाजार खुले और जनजीवन सामान्य रहा. अजमेर रेन्ज संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज रूपिंदर सिंह, जिला कलेक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस महानिरीक्षक रूपिंदर सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और किसी भी तरह की कोई संदिग्ध स्थिति देखें तो पुलिस प्रशासन को सूचित करें.

एसपी बोले कमेंट्स की प्रतिक्रिया में हमलाः एसपी सिद्धू ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर हमले का कारण सोशल मीडिया पर किए गए कमेंट्स की प्रतिक्रिया बताया जा रहा है. पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करेगी. सुभाष नगर थाना पुलिस के अनुसार आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 153 (क)307, 427 और 435 में मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ आठ अन्य आरोपियों को नामजद किया है. जबकि एक आरोपी नामजद होना बाकी है.

Last Updated : May 5, 2022, 11:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details