प्रयागराज :माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए गुरुवार को तीन टीमें पहुंचीं. न्यायिक जांच टीम, एसआईटी (विशेष जांच दल) और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई. तीन सदस्यीय न्यायिक जांच की टीम सर्किट हाउस पहुंची. इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अफसरों से पूरे घटनाक्रम की विस्तार से जानकारी ली. वहीं एसआईटी कॉल्विन अस्पताल पहुंची. इसके अलावा फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई. जांच टीमों ने क्राइम सीन को रिक्रिएट किया.
बता दें कि शनिवार 15 अप्रैल को पुलिस कस्टडी में मेडिकल परीक्षण के लिए जा रहे माफिया अतीक और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की अस्पताल परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मौके से तीन शूटरों को गिरफ्तार कर लिया था. इस हत्याकांड के बाद लखनऊ में सीएम योगी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. इसके बाद पुलिस कस्टडी में हत्याकांड की जांच के लिए न्यायिक जांच आयोग का गठन कर दिया गया. आयोग जांच के बाद रिपोर्ट शासन को सौंपेगा. इस टीम के सदस्य गुरुवार को सर्किट हाउस पहुंचे. इसके बाद घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली. आरोपियों से भी पूछताछ की. टीम ने अधिकारियों से अब तक की जांच की बिंदुवार विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा. न्यायिक जांच आयोग की टीम में रिटायर्ड जस्टिस अरविंद कुमार त्रिपाठी, पूर्व DG सुबेश सिंह, पूर्व जज बृजेश कुमार हैं. टीम ने SIT के सदस्यों के साथ मीटिंग भी की.
तीनों टीमों ने पूरा नक्शा बनाकर शूटर कहां से आए, उनकी मदद के लिए पहले से कौन मौजूद था, घटना स्थल पर शूटर कितने-कितने मीटर पर खड़े थे आदि की जानकारी ली. इसके अलावा शूटर किधर से आए थे, सीसीटीवी के जरिए, इसकी भी जानकारी जुटाई गई. क्राइम सीन को रिक्रिएट किया गया. इस दौरान क्राइम सीन पर एक-एक कदम की पैमाइश की गई.