भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले के भुसावर थाना क्षेत्र के गांव इटामडा में ससुराल वालों ने किसी बात को लेकर दामाद को कमरे में बंद कर व पेट्रोल छिड़ककर जला दिया. गंभीर रूप से झुलसे दामाद की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान गुरुवार शाम को मौत हो गई. जयपुर एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में शुक्रवार को मृतक के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई. मृतक के परिजनों ने भुसावर थाने में ससुरालीजनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है.
70 फीसदी झुलस गया था मृतक : भुसावर थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि करौली जिले के टोडाभीम क्षेत्र के गांव नांगल लाट निवासी अमर सिंह ने 1 नवंबर को थाने में मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि उसका भतीजा मनीराम 29 अक्टूबर को अपनी पत्नी को लेने उसके ससुराल गांव इटामाड़ा में गया था. मनीराम ससुराल में दो दिन रुका. 31 अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजे ससुरालीजनों ने मनीराम के साथ मारपीट कर दी.