कोटा. रामगंजमंडी पुलिस ने शराब परिवहन के खिलाफ लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने राजस्थान बॉर्डर पर उंडवा के नजदीक एक ट्रक से 50 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है. शराब का परिवहन बीते दिन की ही भांती मिल्क प्रोसेसिंग मशीन की आड़ में किया जा रहा था. इस मामले में 540 पेटी शराब के साथ मिल्क प्रोसेसिंग मशीन और ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है. साथ ही चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है.
पुष्पा फिल्म की तरह वारदात को अंजाम : रामगंजमंडी के एसएचओ मनोज कुमार बेरवाल ने बताया कि 13 अक्टूबर की देर रात को इंटरस्टेट नाकाबंदी के तहत मध्य प्रदेश और राजस्थान बॉर्डर पर उंडवा के नजदीक एक ट्रक को रुकवाया गया था. चालक ने ट्रक में मिल्क प्रोसेसिंग मशीन बताई. साथ ही उसकी बिल्टी भी पेश कर दी थी. इसके पहले भी इस तरह से ही अवैध शराब जब्त हुई थी. ऐसे में चालक पर शक हो गया और जांच की गई. ट्रक में मिल्क प्रोसेसिंग मशीन रखी हुई थी, लेकिन जब उसे ग्राइंडर से काटकर खोला गया तो अवैध शराब के 540 कार्टन मिले. बता दें कि तस्करों ने पुष्पा फिल्म की ही तरह वारदात को अंजाम दिया है. फिल्म पुष्पा में दूध के टैंकर की आड़ में चंदन की तस्करी दिखाई गई थी. ठीक ऐसी ही वारदात यहां भी देखने को मिली.