बेंगलुरु:शहर में सिक्किम के एक शख्स ने चौंकाने वाली हरकत की. नशे की हालत में गिरकर घायल होने पर उसने कहा कि उसे चीनी व्यक्ति समझर लोगों ने उसकी पिटाई की. हालांकि, पुलिस पूछताछ में उसकी झूठ पकड़ी गई. पुलिस ने खुलासा किया कि शिकायतकर्ता शराब के नशे में था और उसने यह झूठी कहानी बनाई.
इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस ने शिकायतकर्ता दिनेश सुब्बा की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था. साउथ ईस्ट डिविजन के डीसीपी सीके बाबा ने बताया कि जांच में पता चला कि पुलिस के सामने झूठी कहानी बनाई गई थी. 15 अगस्त की रात दिनेश सुब्बा (31) अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर नशे की हालत में घर जा रहा था.
इसी दौरान उसने जूस सेंटर पर चढ़ने की कोशिश की और गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. एक सुरक्षा गार्ड की नजर इस पर पड़ी और उसने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. हालांकि, मौके पर आई पुलिस को दिनेश ने झूठी कहानी बताई थी. उसने कहा कि उसे चाइनीज समझकर तीन बदमाशों ने उसके ऊपर हमला कर दिया. उसके सिर पर जोरदार हमला किया.
ये भी पढ़ें- Dharwad child alive during cremation: दाह संस्कार के समय जीवित हुआ बच्चा, फिर...
शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की गई. हालाँकि, उस समय वहां कोई नहीं पहुंचा था. आगे की जांच में पता चला कि उसने झूठ बोला था, डीसीपी सीके बाबा ने शनिवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. दिनेश सुब्बा ने शिकायत की थी कि जब वह पार्टी के बाद रात को घर जा रहा था तो कुछ बदमाशों ने उन्हें चीनी शख्स समझकर उसके ऊपर हमला कर दिया था. मैं चीन से नहीं हूं. हालाँकि, उसने खुद को भारत का होने का दावा किया, लेकिन उसने झूठी कहानी बनाई कि बदमाशों ने उस पर लोहे की रॉड से हमला किया.