कानपुर देहात :जिले के भोगनीपुर तहसील इलाके के बरौर में शनिवार की दोपहर घर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की लाश मिली. परिवार के मुखिया के अलावा पत्नी, बेटा और बेटी के शव भी बिस्तर पर औंधे मुंह पड़े थे. पड़ोसी किसी काम से घर पहुंचे तो उन्होंने शव देखकर शोर मचाया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर पुलिस के उच्च अधिकारी पहुंच गए. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. मरने से पहले मृतक इंद्रजीत द्वारा बनाए गए एक वीडियो में दो लोगों का नाम सामने आने के बाद पुलिस अवैध संबंध के पहलू की भी जांच कर रही है.
कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील के बरौर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में मथुरा प्रसाद निषाद का 40 वर्षीय बेटा इंद्रपाल निषाद परिवार के साथ रहता था. उसके परिवार में पत्नी निशा (35) के अलावा बेटा प्रवेश (12) और बेटी जानवी (08) थे. इंद्रपाल गुजरात में प्राइवेट नौकरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था. एक सप्ताह पहले ही वह गांव आया था. शनिवार की दोपहर 3 बजे के लगभग पड़ोसी किसी काम से इंद्रपाल के घर पहुंचा. इस दौरान घर के कमरे में इंद्रपाल, निशा, प्रवेश और जानवी की लाश पड़ी थी.
इसके बाद उसने शोर मचाकर गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर बरौर थाना अध्यक्ष सहित अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात आदि पहुंच गए. फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि इंद्रपाल के शव के अलावा तीनों शवों के ऊपर घर के कपड़े पड़े हुए थे. मृतकों के पैरों में खून लगा हुआ था.