दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कानपुर देहात में घर में मिली एक ही परिवार के चार सदस्यों की लाश, मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर - कानपुर देहात में एक ही परिवार के 4 की मौत

कानपुर देहात के बरौर इलाके में शनिवार की दोपहर तीन बजे के लगभग एक मकान में एक ही परिवार के चार सदस्यों की लाश मिली. जानकारी मिलने पर पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए. फॉरेंसिक टीम भी जांच-पड़ताल कर रही है.

कानपुर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों के शव मिले.
कानपुर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों के शव मिले.

By

Published : Apr 15, 2023, 4:41 PM IST

Updated : Apr 15, 2023, 9:55 PM IST

कानपुर देहात :जिले के भोगनीपुर तहसील इलाके के बरौर में शनिवार की दोपहर घर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की लाश मिली. परिवार के मुखिया के अलावा पत्नी, बेटा और बेटी के शव भी बिस्तर पर औंधे मुंह पड़े थे. पड़ोसी किसी काम से घर पहुंचे तो उन्होंने शव देखकर शोर मचाया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर पुलिस के उच्च अधिकारी पहुंच गए. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. मरने से पहले मृतक इंद्रजीत द्वारा बनाए गए एक वीडियो में दो लोगों का नाम सामने आने के बाद पुलिस अवैध संबंध के पहलू की भी जांच कर रही है.

पुलिस ने दी यह जानकारी.

कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील के बरौर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में मथुरा प्रसाद निषाद का 40 वर्षीय बेटा इंद्रपाल निषाद परिवार के साथ रहता था. उसके परिवार में पत्नी निशा (35) के अलावा बेटा प्रवेश (12) और बेटी जानवी (08) थे. इंद्रपाल गुजरात में प्राइवेट नौकरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था. एक सप्ताह पहले ही वह गांव आया था. शनिवार की दोपहर 3 बजे के लगभग पड़ोसी किसी काम से इंद्रपाल के घर पहुंचा. इस दौरान घर के कमरे में इंद्रपाल, निशा, प्रवेश और जानवी की लाश पड़ी थी.

इसके बाद उसने शोर मचाकर गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर बरौर थाना अध्यक्ष सहित अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात आदि पहुंच गए. फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि इंद्रपाल के शव के अलावा तीनों शवों के ऊपर घर के कपड़े पड़े हुए थे. मृतकों के पैरों में खून लगा हुआ था.

गांव के लोगों ने बताया कि शादी होने के बाद इंद्रपाल अपने मां-बाप से अलग होकर गांव में रहता था. पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. मौत के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ती ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

28 सेकेंड का वीडियो बनाकर किया वायरल
मौत से पहले इंद्रपाल ने एक वीडियो बनाया जिसमें उसने गांव के ही गोलू और मुकेश पर घर बरबाद करने का आरोप लगाया. पुलिस के मुताबिक 28 सेकेंड के इस वीडियो की जांच की जा रही है. अवैध संबंध को लेकर यह घटनाकांड अंजाम देने के बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है. जिन दो लोगों के नाम इंद्रपाल ने लिए हैं पुलिस उनकी तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें :फूलन देवी के साथ मिलकर 20 हत्याएं करने वाले डाकू पोसा का कानपुर देहात में निधन

Last Updated : Apr 15, 2023, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details