दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कानपुर में युवती ने स्कूटर और बाइक पर पार्क कर दी कार!, Viral Video पर आ रहे गजब कमेंट - kanpur viral car video

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवती अपनी कार जब पार्क करने के लिए बैक कर रही थी, उसी समय पीछे खड़ीं बाइक और स्कूटर पर उसने कार चढ़ा दी. जिससे वहां आस अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उस पर अजब कमेंट कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 11, 2023, 4:49 PM IST

बाइक और स्कूटर पर कार चढ़ाने का वायरल वीडियो

कानपुर:उत्तर प्रदेश के कानपुर में जिले में बुधवार को एक बेहद चौंकाने वाला और हास्यास्पद वीडियो सामने आया. कानपुर की एक युवती ने अपनी कार स्कूटर और बाइक के ऊपर ही पार्क कर दी. दरअसल, युवती कार को पार्क करने के लिए बैक कर रही थी, जो पीछे खड़ीं बाइक और स्कूटर पर चढ़ गई. वह भी एक दो नहीं 4-5 बाइक और स्कूटर पर गाड़ी चढ़ा दी. युवती के कार चलाने के इस तरीके को देखकर आस-पास के लोग हैरान रह गए.

वहीं, जिनकी बाइक और स्कूटर पर महिला ने कार चढ़ाई वो अपना माथा पकड़ कर बैठ गए. बाइक और स्कूटर वालों का बड़ा नुक्सान हो गया. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं, अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूर्जस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और मौज ले रहे हैं.

वायरल वीडियो पर कमेंट

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किए गजब कमेंटः वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स इसे शेयर करके मौज लेने लगे. किसी ने युवती को हैवी ड्राईवर बता डाला तो किसी ने सिर्फ गूगल मैप न फॉलो करने की सलाह दे डाली. यूजर ने लिखा सिर्फ गूगल मैप रूट को फॉलो नहीं करना होता, आगे पीछे गाड़ियां भी देखनी होती हैं. एक यूजर ने लिखा कि दीदी के एटिट्यूड में कमी नहीं आई, कोई लड़का होता तो अबतक कूट दिया गया होता. वहीं, एक यूजर ने लिखा कि दीदी की गलती नहीं है, बाइक वालों की गलती होगी, उन्हें पार्किंग में बाइक नहीं पार्क करनी चाहिए थी.

वायरल वीडियो कानपुर शहर के गुमटी नंबर-5 का बताया जा रहा है. युवती ने बताया कि अभी वह कार ड्राइविंग में एक्सपर्ट नहीं है. इसके चलते ये हादसा हो गया. कार को बाइक पर चढ़ाने के बाद महिला ने ही फजलगंज थाने को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंंची पुलिस दोनों पक्ष को थाने लेकर गई और समझौता कराया.

ये भी पढ़ेंःकन्नौज में फर्जी वोट को लेकर सपा-भाजपा में मारपीट, सपा नेता को गिराकर पीटा, VIDEO वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details