श्रीनगर:जम्मू कश्मीर में घरेलू प्रदूषण के कारण हर साल 3,000 से अधिक लोगों की मौत होती है. फेफड़ों की बीमारी पर 2017 के एक अध्ययन में कहा गया है कि जम्मू कश्मीर में प्रदूषण के कारण हर साल 10,497 लोगों की मौत होती है. इनमें से 5,822 वायु प्रदूषण के कारण और 3,457 घरेलू प्रदूषण के कारण मौत होती हैं. जानकारों के अनुसार लकड़ी, पत्ते, गोबर के उपले और अन्य चीजों को जलाने से घरों में प्रदूषण उत्पन्न होता है. इसके अलावा इसमें मिट्टी के तेल का चूल्हा व अन्य उपकरण शामिल हैं.
दूसरी ओर, कश्मीर घाटी में सर्दियों में उपयोग किए जाने वाले स्नान भी प्रदूषण पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. परिणामस्वरूप कई लोगों की विभिन्न बीमारियों से मृत्यु हो जाती है. कोयला, मिट्टी के तेल और लकड़ी के द्वारा उत्पन्न प्रदूषण भी इसमें शामिल होता है. फेफड़ों के रोग ज्यादातर प्रदूषण के कारण होते हैं. ऐसे में वे घरेलू प्रदूषण के कारण दमा, फेफड़े के कैंसर और अन्य स्तन रोगों से पीड़ित हो जाते हैं.