मुंबई : एक दिन पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिदों के ऊपर लगे लाउडस्पीकर को बंद किए जाने की मांग की थी. उनके बयान के ठीक बाद आज घाटकोपर में मनसे कार्यकर्ताओं ने पेड़ों के ऊपर लाउडस्पीकर लगा दिए हैं, जिनसे हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है. मनसे कार्यकर्ता महेंद्र भानुशाली ने अपने ऑफिस के ऊपर इस स्पीकर को लगाया है. आपको बता दें कि आज से ही रमजान के महीने की शुरुआत भी हुई है. इसलिए मौके पर पुलिस भी तैनात है.
राज ठाकरे ने शिवाजी पार्क में एक रैली में कहा था कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाए जाते हैं ? अगर इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर स्पीकर पर अधिक तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं प्रार्थना या किसी विशेष धर्म के खिलाफ नहीं हूं. मुझे अपने धर्म पर गर्व है.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख ने राकांपा प्रमुख शरद पवार की भी आलोचना की और उन पर समय-समय पर जाति का मुद्दा उठाने तथा समाज को विभाजित करने का आरोप लगाया. ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे पर भी कटाक्ष किया, जिनकी पार्टी शिवसेना 2019 में मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा से अलग हो गई थी.