दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए सगे भाई ने की बड़े भाई की बेरहमी से हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना में हुए निर्मम हत्याकांड का पुलिस ने 12 घंटे में ही खुलासा कर दिया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि अपने केस को मजबूत करने के लिए भाई ने ही हत्या की घटना को अंजाम दिया था.

Youth Killed by Tractor
Youth Killed by Tractor

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 25, 2023, 10:50 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 6:37 AM IST

भरतपुर.जिले के बयाना क्षेत्र के गांव अड्डा में बुधवार सुबह हुए निर्मम हत्याकांड का पुलिस ने 12 घंटे में ही खुलासा कर दिया है. जांच में खुलासा हुआ है कि दो पक्षों में रास्ते को लेकर झगड़ा था. ऐसे में अपने मुकदमे को मजबूत बनाने और दूसरे पक्ष को हत्या के झूठे मामले में फंसाने के लिए सगे भाई ने ही अपने बड़े भाई की ट्रैक्टर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी थी. घटना के वायरल वीडियो, ग्रामीणों से पूछताछ और हिरासत में लिए गए लोगों से पड़ताल के बाद हत्याकांड का खुलासा हुआ. वहीं, पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

बुधवार सुबह बयाना के सदर थाना क्षेत्र के गांव अड्डा निवासी निरपत गुर्जर की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर देने की सूचना पुलिस को मिली थी. घटना के बाद बयाना एएसपी ओमप्रकाश किलानिया, सीओ बयाना, एसएचओ सदर थाना, बयाना एसएचओ, रुदावल व गढ़ी बाजना एसएचओ को मौके पर भेजा गया. पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों के 6 लोगों को हिरासत में लिया. साथ ही सभी 12 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.

इसे भी पढ़ें -Youth Killed by Tractor : राजस्थान में दिल दहला देने वाली घटना, जमीनी विवाद में युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या

दूसरे पक्ष के खिलाफ झूठा मामला : घटना के बाद मृतक निरपत के भाई विनोद ने सदर थाना में विरोधी पक्ष के जनक, बहादुर, मुनेश और हनुमत के खिलाफ मारपीट करने और अपने भाई निरपत की ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू की. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हुई घटना के वीडियो की गहनता से पड़ताल की गई. साथ ही घटनास्थल पर एफएसएल और एमओबी टीम को बुलाकर निरीक्षण करवाया गया.

हत्यारे भाई ने कबूला गुनाह : वायरल वीडियो और लोगों से पूछताछ में घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर चालक की पहचान मृतक निरपत के छोटे भाई दामो उर्फ दामोदर के रूप में हुई. दामोदर को पुलिस ने हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने सगे भाई की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने की बात स्वीकार ली. इसके बाद ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया.

सगा भाई निकला हत्यारा :एएसपी ओमप्रकाश किलानिया ने बताया कि मृतक और विरोधी पक्ष में स्कूल के आम रास्ते पर निकलने को लेकर विवाद चल रहा था. इसके चलते बुधवार सुबह दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया था. बहादुर और जनक पक्ष की ओर से मृतक के घर पर आकर मारपीट की गई. झगड़े के तुरंत बाद मृतक पक्ष ने अपने मुकदमे को मजबूत बनाने और दूसरे पक्ष को हत्या के मुकदमे में फंसाने के लिए दामोदर ने अपने सगे बड़े भाई निरपत की ट्रैक्टर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी.

Last Updated : Oct 26, 2023, 6:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details