नई दिल्ली : चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (Chief of Defence Staff General Bipin Rawat) को 43 साल की सेवा के बाद भारतीय सेना को आधुनिक बनाने और उत्तरी या पश्चिमी सीमाओं पर किसी भी उभरती सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में सक्षम बनाने का काम सौंपा गया था. दुर्भाग्य से, तमिलनाडु के नीलगिरि पहाड़ियों में बुधवार को एक दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद उनके जीवन का अंत हो गया. इस हेलीकॉप्टर में रावत के साथ उनकी पत्नी और अन्य 11 लोग सवार थे, जिनकी मौत हो गई.
जनरल रावत ने 1 जनवरी, 2020 को भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में कार्यभार संभाला था. यह पद तीन सेवाओं - थलसेना, नौसेना और वायुसेना को एकीकृत करने के लिए बनाया गया था. सीडीएस को एकीकरण की सुविधा, सशस्त्र बलों को आवंटित संसाधनों का सर्वोत्तम किफायती उपयोग सुनिश्चित करने और खरीद प्रक्रिया में एकरूपता लाने के लिए अनिवार्य माना गया है.
जनरल रावत सीडीएस के रूप में सभी त्रि-सेवा मामलों पर रक्षा मंत्री के प्रधान सैन्य सलाहकार भी थे. बाद में उन्हें सैन्य मामलों के नवनिर्मित विभाग के प्रमुख के रूप में भी नियुक्त किया गया. 17 दिसंबर 2016 को सरकार ने उन्हें 27वें सेनाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया था. उन्होंने जनरल दलबीर सिंह सुहाग के सेवानिवृत्त होने के बाद 31 दिसंबर 2016 को कार्यभार संभाला था.
उन्होंने सरकार को आश्वासन दिया था कि सेना, नौसेना और वायुसेना एक टीम के रूप में काम करेगी और सीडीएस तीनों सेनाओं के बीच एकीकरण सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने संयुक्त योजना और एकीकरण के माध्यम से सेवाओं की खरीद, प्रशिक्षण और संचालन में अधिक तालमेल लाने, आवंटित बजट का उचित उपयोग सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
उन्होंने तीनों सेवाओं के लिए समग्र रक्षा अधिग्रहण योजना तैयार करते हुए अधिकतम संभव सीमा तक हथियारों और उपकरणों के स्वदेशीकरण की सुविधा प्रदान की थी. जनरल रावत ने जब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में पदभार संभाला था, तो उन्होंने तीनों सेवाओं के बीच अधिक तालमेल बनाने के लिए काम करने की कसम खाई थी.