अमृतसर में पुलिस व बीएसएफ ने सीमा पार से आई 400 ग्राम हेरोइन को किया जब्त, कीमत 3 करोड़ - BSF seized 400 grams of heroin
पंजाब पुलिस और बीएसएफ ने एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए सीमा पार से आई ड्रग्स की एक खेप को बरामद किया है. गश्ती के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि अटारी सीमा के पास एक गांव में एक ड्रोन के द्वारा ड्रग्स भारतीय सीमा में गिराए गए हैं. पुलिस ने जांच की तो उसमें 400 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ. Drug Smuggling, Drug Smmuggling in India, BSF Seized Drugs
अमृतसर: एक तलाशी अभियान के दौरान, पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंट ने अटारी सीमा के पास सीमावर्ती गांव रनिया के खेतों से 400 ग्राम हेरोइन की खेप बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है. बीएसएफ ने जानकारी देते हुए कहा कि सीमा के दूसरी ओर से एक ड्रोन हेरोइन की खेप भारतीय सीमा में गिराकर वापस लौट गया.
400 ग्राम हेरोइन बरामद: इसके बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई गई हेरोइन की खेप मिली. इस खेप पर पीले टेप से बंधी एक पाइप के आकार की लाइट लगाई गई थी, ताकि भारतीय तस्करों को खेप ढूंढने में कोई दिक्कत न हो, लेकिन उससे पहले ही बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में इसे जब्त कर लिया.
सुरक्षा जांच के बाद जब इस खेप को खोला गया तो उसमें से 400 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. जिसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. इस साल नवंबर तक बीएसएफ ने पंजाब से 90 ड्रोन, 493 किलो हेरोइन और 37 हथियार बरामद किए हैं. अमृतसर ग्रामीण पुलिस का कहना है कि सीमा पार से नशीली दवाओं की तस्करी के नेटवर्क का सफलतापूर्वक मुकाबला करते हुए, अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने बीएसएफ के साथ एक संयुक्त अभियान के दौरान गांव रनियां से 400 ग्राम हेरोइन बरामद की है.
पुलिस ने आगे बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले देर रात फिरोजपुर के अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर गांव गट्टी मटर के इलाके में बीएसएफ ने पाकिस्तान का एक ड्रोन देखा था और बीएसएफ की ओर से कार्रवाई की गई थी.
कार्रवाई के दौरान ड्रोन को मार गिराया गया था. मामले की जानकारी बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने साझा की. इस दौरान जिसमें 1 किलो 630 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. इस बीच बीएसएफ ने पाकिस्तानी और भारतीय तस्करों के मंसूबों को नाकाम कर दिया.