आगरा :डांस शो 'चक धूम धूम' में विजेता बनकर ताजनगरी का नाम रोशन करने वाले अभिनेता स्पर्श श्रीवास्तव इन दिनों अपने माता-पिता में चल रहे विवाद के कारण परेशान हैं. इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आगरा पुलिस से न्याय की गुहार लगाई हैं. इसके अलावा लोगों से समर्थन भी मांगा है. उनका 30 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. लोग इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.
घर में सीसीटीवी लगवाने को लेकर रार :शहर के अवधपुरी निवासी स्पर्श श्रीवास्तव ने डांस 'चक धूम धूम' में विजेता बनकर रातोंरात चर्चा में आ गए थे. इसके बाद से वह लगातार बॉलीवुड में सक्रिय है. कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं. अभिनेता स्पर्श श्रीवास्तव अपनी मां रागिनी श्रीवास्तव और पिता दिनेश श्रीवास्तव के बीच चल रहे विवाद से परेशान हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर आगरा पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है. स्पर्श के माता-पिता के विवाद में घरेलू हिंसा का मामला भी कोर्ट में विचाराधीन हैं. स्पर्श श्रीवास्तव झांसी में एक वेब सीरीज की शूटिंग खत्म कर आगरा लौटे हैं.
एक ही घर में रहते हैं माता-पिता :स्पर्श की मां रागिनी और पिता दिनेश श्रीवास्तव एक ही घर में रहते हैं. रागिनी ने अपने पति और बड़े बेटे पर बीते दिनों मारपीट करने का आरोप भी लगाया था. स्पर्श अवधपुरी स्थित घर में सीसीटीवी कैमरा लगवाना चाहते हैं, लेकिन पिता दिनेश ने कैमरा नहीं लगने दिया. कैमरा लगाने आए कारीगर को उन्होंने फटकार कर भगा दिया. बात हाथापाई तक पहुंच गई. अभिनेता स्पर्श श्रीवास्तव, मां रागिनी के साथ शनिवार को आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह से मुलाकात करने पहुंचे. हालांकि कमिश्नर से मुलाकात नहीं हो सकी.