कठुआ: जम्मू और कश्मीर के बिलावर के धानु पैरोल गांव में शुक्रवार देर शाम को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सकता है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. वहीं, मृतकों की पहचान भी नहीं हो पायी है.
पुलिस ने कहा कि कठुआ के बिलावर इलाके के गांव में एक मिनी बस के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया. मिनी बस गहरी खाई में गिर गई, इससे चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया, अस्पताल ले जाते समय एक घायल व्यक्ति की मौत हो गई. बस मोंडली से धनु परोल गांव जा रही थी.
बता दें कि पिछले महीने बटोटे-डोडा-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार सड़क से फिसल कर चिनाब नदी में गिर गई. वाहन में कितने लोग सवार थे इसका पता नहीं चल पाया. डोडा के एसएसपी अब्दुल कयूम ने कहा कि दुर्घटना बटोटे-डोडा-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्टोन क्रेशर घाट के सामने पुल-डोडा के पास सुबह करीब 5:30 बजे हुई.