दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम पर टिप्पणी मामला: भारत ने मालदीव के राजदूत को किया तलब, माले ने जवाब में उठाया ये कदम - India Maldives Relations

India-Maldives Tensions: विदेश मंत्रालय द्वारा सोमवार को मालदीव के उच्चायुक्त को तलब करने के कुछ ही घंटों बाद, मालदीव सरकार ने अब माले और भारत के बीच राजनयिक विवाद के बीच भारतीय उच्चायुक्त मुनु महावर को तलब किया है. पढ़ें पूरी खबर...

उच्चायुक्त मुनु महावर को तलब किया
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2024, 3:18 PM IST

Updated : Jan 8, 2024, 10:53 PM IST

नई दिल्ली:भारत सरकार और मालदीव सरकार के बीच कूटनीतिक विवाद की शुरुआत हो गई है. मालदीव की राजधानी माले में मौजूद भारतीय हाई कमिश्नर को देश के विदेश मंत्रालय ने समन भेजा है. बता दें, मालदीव की तरफ से ये कदम तब उठाया गया है, जब भारत सरकार ने भी नई दिल्ली में मौजूद मालदीव के राजदूत को तलब किया था. भारत की तरफ से लिए गए इस कूटनीतिक एक्शन के कुछ ही घंटों के अंदर ही मालदीव में भी रिएक्शन देखने को मिला है.

हाई कमीशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी जानकारी

दरअसल, मालदीव में मौजूद हाई कमीशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हाई कमिश्नर को मिले समन की जानकारी दी है. हाई कमीशन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मालदीव में भारत के उच्चायुक्त मुनु महावर ने आज मालदीव के विदेश मंत्रालय के राजदूत डॉ अली नसीर मोहम्मद के साथ एक पूर्व-निर्धारित बैठक की. इस बैठक में दोनों राजनीतिज्ञों ने द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की है. बता दें, मुनु महावर ने नवंबर 2021 में मालदीव में भारतीय उच्चायुक्त की जिम्मेदारी संभाली थी.

मालदीव के एंबेसडर को तलब करने के बाद दिखा रिएक्शन
बता दें, भारतीय हाई कमिश्नर को ऐसे वक्त में समन भेजा गया है, जब सोमवार 8 जनवरी को भारत में मालदीव के एंबेसडर इब्राहिम साहिब को समन किया गया. एंबेसडर इब्राहिम से मालदीव के कई मंत्रियों के जरिए भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई टिप्पणियों पर कड़ी चिंता जाहिर की गई. वहीं, मालदीव सरकार ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर रविवार को ही तीन उपमंत्रियों को भी सस्पेंड कर दिया.

मालदीव ने भारत के साथ जल सर्वेक्षण समझौता किया रद्द
दरअसल, राष्ट्रपति मोहम्मद 'मुइज्जू के सत्ता संभालने के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में गिरावट देखी गई है. अपने चीन समर्थक रुख के लिए जाने जाने वाले मुइज्जू द्वीप राष्ट्र से भारतीय सैन्य टुकड़ियों को हटाने की आवश्यकता के लिए बहुत मुखर रहे हैं. मालदीव ने भारत के साथ जल सर्वेक्षण समझौता भी रद्द कर दिया है, जिससे नई दिल्ली इस बात से नाराज है कि भारत रणनीतिक और आर्थिक रूप से मालदीव के लिए सबसे विश्वसनीय भागीदार रहा है.

चीन की यात्रा पर मालदीव के राष्ट्रपति
इस बीच, भारत और माले के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने सोमवार, 8 जनवरी से चीन की अपनी द्विपक्षीय यात्रा शुरू की है. शी जिनपिंग और मुइज्जु राजनीति, अर्थव्यवस्था, संस्कृति और हरित विकास के क्षेत्रों के साथ-साथ द्विपक्षीय संबंधों को नए स्तर पर बढ़ावा देने के लिए कई समझौतों पर पहुंचने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 8, 2024, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details