कन्याकुमारी: भारतीय तटरक्षक बल ने एक ऑपरेशन के तहत श्रीलंकाई मछली पकड़ने वाली नाव को पकड़ा है. इसके चालक दल के 5 सदस्यों को गिरफ्त में लिया है. भारतीय तट रक्षक बल ने श्रीलंका के 5 मछुआरों को भारत की समुद्री सीमा से पकड़ा है. आगे की कार्रवाई के लिए तूतीकोरिन में तटीय सुरक्षा समूह को सौंप दी गई.
समुद्र से हवा में समन्वित ऑपरेशन के तहत भारतीय तटरक्षक बल ने यह कार्रवाई की. इसमें जहाज शौर्य ने मुख्य भूमिका निभाई है. कन्याकुमारी से 74 समुद्री मील दक्षिण में श्रीलंकाई मछली पकड़ने वाली नाव को पकड़ा गया. आगे की जांच के लिए तटीय सुरक्षा समूह, तूतीकोरिन को सौंप दी गई.