फर्जी धमकी देने वाले युवक की पुलिस ने पहचान कर ली है जयपुर. पुलिस कंट्रोल रूम पर शुक्रवार को एक नंबर से आए मैसेज ने पुलिस के होश उड़ा दिए. इसमें जयपुर के साथ ही दिल्ली और अयोध्या में बम विस्फोट करने की धमकी दी गई थी. इस मैसेज से पुलिस के साथ ही तमाम एजेंसियों के कान खड़े हो गए और दिल्ली व उत्तर प्रदेश पुलिस को अलर्ट किया गया. हालांकि, जांच में सामने आया कि यह धमकी भरा मैसेज एक युवती का फोन हैक कर किया गया था.
पुलिस के सूत्रों के अनुसार, पुलिस कंट्रोल रूम के वाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया था. जिसमें लिखा था कि उसे बदमाशों ने बंधक बनाया हुआ है और उनके पास विस्फोटक व हथियार हैं. ये बदमाश जयपुर, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में चार जगहों पर बम धमाके करने वाले हैं. कंट्रोल रूम ने इसकी जानकारी जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आलाधिकारियों को दी. इसके बाद तमाम एजेंसियों के साथ ही दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस को भी अलर्ट किया गया.
इसे भी पढ़ें-Threat call To blow Airports: दिल्ली-मुंबई में बम विस्फोट की धमकी देने वाला पुडुचेरी से गिरफ्तार
भरतपुर की युवती का निकला मोबाइल नंबर :पुलिस कमिश्नरेट की तकनीकी टीम ने जांच की तो जिस नंबर से मैसेज आया था. वह भरतपुर की एक युवती का निकला. इस पर भरतपुर पुलिस को जानकारी दी गई. भरतपुर पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद युवती तक पहुंची और पूछताछ की तो सामने आया कि उसकी जानकारी के बिना उसके नंबर से मैसेज किया गया है. बाद में खुलासा हुआ कि लड़की का फोन हैक कर यह मैसेज उसके दोस्त ने भेजा है.
पुलिस ने की युवक की पहचान :जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के अनुसार, लड़की का मोबाइल हैक कर पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरा मैसेज करने की बात अब तक की पड़ताल में सामने आई है. जिस युवक ने यह करतूत की है. उसकी भी पहचान कर ली गई है. युवक यूपी का रहने वाला है. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अनबन हुई तो दोस्त ने की यह करतूत :अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाशचंद विश्नोई ने बताया कि भरतपुर की रहने वाली एक युवती की उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी अजय से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई. पूछताछ में लड़की ने पुलिस को बताया कि वह कुछ समय बाद उसे ब्लैकमेल करने लगा था. इसके चलते दोनों के बीच अनबन हो गई. उसी लड़के ने लड़की के वाट्सएप नंबर के जरिए यह भ्रामक मैसेज किए गए हैं.