चंडीगढ़ : फाजिल्का जिले के चक्खेवा गांव के कुछ घरों में बीती रात बीएसएफ और सीआई जलालाबाद की ओर से संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया. बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तलाशी के दौरान 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ के दौरान आरोपी के घर से हेरोइन के 3 पैकेट (कुल वजन-2.5 किलो) बरामद किए गए हैं. इन पैकेट्स को कुछ दिन पहले ड्रोन से इलाके में गिराया गया था. फिर इन्हें घर के अंदर छिपा दिया गया था. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
नहीं रुक रहा सीमा पार से ड्रग्स की तस्करी
आपको बता दें कि सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से ड्रग्स और हथियार की तस्करी रुक नहीं रही है. पिछले कुछ दिनों में दो से तीन ड्रोन भारत में ड्रग्स छोड़ने के लिए सीमा पार आ चुके हैं. हालांकि मादक पदार्थों के तस्करों के मंसूबों को बीएसएफ के जवानों ने हर बार कामयाब नहीं होने दिया है, लेकिन इस संबंध में कुछ ठोस समाधान की जरूरत है, क्योंकि रोजाना सीमा पार से मादक पदार्थों की खेप भारत आ रही है. कुछ दिन पहले सेना ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया था, जो सीमा के पास गिरी नशीली दवाओं की खेप लेने आया था.