दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने 2004 में महिला आरक्षण बिल को नहीं सत्ता को प्राथमिकता दी, हमने समर्थन की बात कही थी : अर्जुनराम मेघवाल - Women Reservation Bill in UPA Government

Union Law Minister Targets Congress, महिला आरक्षण बिल पर राजनीतिक दलों की श्रेय लेने की होड़ के बीच केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यूपीए-1 में कांग्रेस ने सत्ता जाने के डर से इस बिल को छोड़ दिया.

अर्जुनराम मेघवाल
अर्जुनराम मेघवाल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 24, 2023, 7:12 PM IST

Updated : Sep 24, 2023, 7:18 PM IST

जयपुर. लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के आरक्षण के मुद्दे को लेकर अब कांग्रेस और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस के दावों और आरोपों पर पलटवार करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि यूपीए-1 के समय कांग्रेस ने सत्ता जाने के डर से इस बिल को छोड़ दिया.

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने रविवार को भाजपा मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 2004 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए की सरकार आई तो उन्होंने पता नहीं क्यों तय किया कि पहले हम इसको राज्यसभा में पास करवाएंगे. राज्यसभा में पास करवाया, फिर लोकसभा में भी पास करवा देते. राज्यसभा में कितना हंगामा हुआ, सबको पता है. किस तरह बिल को फाड़ा गया, लेकिन पास हुआ. उसके बाद यह बिल लोकसभा को कम्युनिकेट हो गया, लेकिन लोकसभा में कांग्रेस हिम्मत नहीं जुटा पाई. एक तरफ सत्ता थी, एक तरफ यह बिल था. उन्होंने जब तराजू में तोला तो उन्हें लगा कि सत्ता हमारी चली जाएगी.

पढ़ें :Women Reservation Bill : वसुंधरा राजे बोलीं- राजस्थान में कदम-कदम पर मातृशक्ति का अपमान, पीएम मोदी ने मजबूती देने की शुरुआत की

कांग्रेस के दावों को नकारा : अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि बिल पर बहस के समय भी कांग्रेस के कई साथी कह रहे थे. कल भी कांग्रेस के कुछ लोग यहां कहकर गए होंगे, लेकिन 4 साल कम समय नहीं होता है. उस समय लोकसभा में हमारी नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने कई बार कहा कि हम समर्थन करेंगे. हमने राज्यसभा में भी समर्थन किया था, तभी तो यह बिल पास हो पाया. लेकिन उनको लगा कि यह जो (बिल का) विरोध करने वाले लोग हैं, इन्होंने अब अगर (सरकार से) समर्थन वापस ले लिया तो हम सत्ता से बाहर हो जाएंगे. इसका मतलब कि सत्ता को उन्होंने प्रायोरिटी दी. इस बिल को नहीं दी.

पीएम मोदी का महिलाएं करेंगी सम्मान : अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि हमारी परिवर्तन संकल्प यात्रा चार दिशाओं से प्रारंभ हुई थी. यह यात्रा 9000 से ज्यादा किलोमीटर चली है. केंद्र के नेताओं ने भी इसमें सहभागिता निभाई हैं. जनता का भी अपार समर्थन मिला है. अब इसके समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जयपुर आ रहे हैं. लाखों की संख्या में कार्यकर्ता जुटेंगे और महिला आरक्षण बिल को लेकर महिलाएं पीएम मोदी का सम्मान करेंगी. वाटिका में होने वाले कार्यक्रम में महिलाएं पुष्प वर्षा करेंगी. मंच की कमान भी महिलाओं के ही हाथ में होगी. सभास्थल पर 42 ब्लॉक बनाए गए हैं. बीच में एक रास्ता रखा गया है, जहां से पीएम मोदी गुजरेंगे तो पुष्प वर्षा होगी. इससे पहले पीएम मोदी धानक्या जाएंगे.

कैलाश मेघवाल के आरोपों को बताया झूठा : अर्जुनराम मेघवाल ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल द्वारा उन पर लगाए आरोपों को झूठा बताया है. इस बारे में सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कैलाश मेघवाल को घर बैठे टिकट चाहिए थी, लेकिन पार्टी की टिकट देने की अपनी अलग प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि कैलाश मेघवाल ने जो आरोप लगाए हैं, वे बेबुनियाद हैं.

Last Updated : Sep 24, 2023, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details