दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इम्तियाज अली बने भारत में रूसी फिल्म महोत्सव के एंबेसडर - ambassador of Russian Film Festival in India

निर्देशक-निर्माता इम्तियाज अली को भारत में रूसी फिल्म महोत्सव का एंबेसडर बनाया गया है.

इम्तियाज
इम्तियाज

By

Published : Oct 16, 2021, 7:28 PM IST

मुंबई : निर्देशक-निर्माता इम्तियाज अली को भारत में रूसी फिल्म महोत्सव का एंबेसडर नियुक्त किया गया है.

महोत्सव के तहत 16 अक्टूबर से 27 नवंबर तक डिज्नी+हॉटस्टार पर भारतीय दर्शकों के लिये विभिन्न शैलियों की दस मशहूर रूसी फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी.

अली ने कहा कि यह उत्सव भारत और रूस के बीच भविष्य में सिनेमाई सहयोग के लिए एक आधार के रूप में कार्य करेगा.

'लव आज कल', 'जब वी मेट', 'रॉकस्टार' और 'तमाशा' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले फिल्मकार अली ने एक बयान में कहा, 'रूस और भारत के सांस्कृतिक संबंध हैं, जो बहुत पुराने हैं. राज कपूर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे फिल्मी सितारे रूस में बहुत लोकप्रिय रहे हैं. साथ ही, रूसी संगीत और सिनेमा भारत में लोकप्रिय संस्कृति का हिस्सा रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'मैं सभी भारतीय दर्शकों को 16 अक्टूबर से फिल्में देखने और दो महान संस्कृतियों के बीच सिनेमाई सहयोग को बढ़ावा देने के लिए आमंत्रित करता हूं.'

महोत्सव में 'आइस', 'ऑन द एज', 'टेल हर', 'डॉक्टर लिज़ा', 'द रिलेटिव्स', 'अदर वुमन!', 'जेटलैग' आदि प्रसिद्ध फिल्में दिखाई जाएंगी.
पढ़ें :प्रकाश झा अभिनीत लघु फिल्म 'हाइवे नाइट्स' को ग्रैंड ज्यूरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details