सहारनपुर:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में टिकट की चाहत लिए हाथ का साथ (कांग्रेस) छोड़कर साइकिल की सवारी (समाजवादी पार्टी) करने निकले इमरान मसूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में इमरान मसूद मुसलमानों को सुधर जाने की नसीहत देते हुए कह रहे हैं कि 'मुझे कुत्ता बना दिया'. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
दरअसल, पश्चिमी यूपी के कद्दावर नेता माने जाने वाले इमरान मसूद चुनाव की नब्ज को महसूस करते कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए, लेकिन उन्हें अखिलेश यादव ने वहां से साइकिल की सवारी नहीं करने दी. मतलब सीधे शब्दों में टिकट नहीं दिया. इमरान मसूद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. विवादित बयानों से सुर्खियों में बने रहने वाले इमरान मसूद कांग्रेस छोड़ खासा परेशान नजर आ रहे हैं. उनकी परेशानी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखी जा सकती है.