नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में सियासी हलचल तेज है. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से पीएम मोदी की मुलाकात के बाद साझा बयान जारी किया गया जिसमें न सिर्फ सीमापार आतंकवाद का जिक्र किया गया है, बल्कि पाकिस्तान से आतंकी गतिविधियां बंद करने को कहा गया.
ऐसा साझा बयान आने के बाद पाकिस्तान को एक बार फिर दुनियाभर में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है. इस सबके बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शहबाज शरीफ सरकार पर जमकर निशाना साधा है. यही नहीं इमरान ने पूर्व पाकिस्तानी जनरल कमर जावेद बाजवा का भी मजाक उड़ाया है.
शुक्रवार दोपहर पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट किया. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ नेता ने लिखा, 'जनरल बाजवा ने अपने पीडीएम साथियों के साथ दावा किया कि मैंने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग कर दिया है.' इमरान खान कई राजनीतिक दलों के गठबंधन, पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) का जिक्र कर रहे थे, जिसने पूर्व प्रधानमंत्री को बाहर करने के लिए प्रतिद्वंद्वियों पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल) को एक साथ लाया था.
इमरान ने ट्वीट में कहा, 'सवाल हम उनसे और पीडीएम से पूछना चाहते हैं कि एक साल की सरकार और पाकिस्तान के विदेश मंत्री की अमेरिका की अनगिनत यात्राओं के बाद, पाकिस्तान भारत में सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला बन गया है और इससे ज्यादा कुछ नहीं.'
इमरान ने सत्तारूढ़ सरकार को संयुक्त राज्य अमेरिका के इशारे पर काम करने वाली संबंधी अपनी बयानबाजी जारी रखी. इमरान ने कहा कि इस सरकार के प्रयोग ने पाकिस्तान को न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय मंच पर अप्रासंगिक बना दिया है, बल्कि हमारा लोकतंत्र, कानून का शासन और संपूर्ण आर्थिक और संस्थागत ढांचा भी हमारी आंखों के सामने ढह रहा है.