नई दिल्ली:पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने शुक्रवार को टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा की प्रशंसा करते हुए कहा, भाला फेंक स्टार ने कई युवाओं को रास्ता दिखाया है. उन्होंने 'संबंधित अधिकारियों' को 'सिस्टम को सही करने' और 'प्रतिभाओं के साथ समझौता न करने' की सलाह भी दी. मदन लाल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, नीरज के ऐतिहासिक कारनामे से लाखों युवा प्रेरित होंगे और इस खेल को बहुत जरूरी लोकप्रियता मिली है.
उन्होंने कहा, मैं नीरज के लिए बहुत खुश महसूस कर रहा हूं. उन्होंने हमारे देश को गौरवान्वित किया है. मुझे यकीन है कि लाखों युवा अब इस खेल को अपनाएंगे. भारत ने टोक्यो ओलंपिक में सात पदक जीते हैं, जिसमें भाला फेंक खिलाड़ी द्वारा एथलेटिक्स में एक ऐतिहासिक स्वर्ण भी शामिल है. उनका स्वर्ण टोक्यो में भारत का सातवां पदक था, जो खेलों में देश का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.
यह भी पढ़ें:HIF ने भारतीय हैंडबॉल के रोडमैप पर विश्व निकाय से की चर्चा
इस तरह देश ने साल 2012 के लंदन ओलंपिक में जीते गए छह पदकों को पार किया. चोपड़ा के स्वर्ण के अलावा भारत ने दो रजत पदक जीते, जिनमें भारोत्तोलक मीराबाई चानू और पहलवान रवि कुमार दहिया शामिल हैं. वहीं चार कांस्य पदक, जिनमें शटलर पीवी सिंधु, पुरुष हॉकी टीम, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और पहलवान बजरंग पूनिया जीते.