नई दिल्ली : विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) ने शुक्रवार को दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र (South-East Asia Region) में अधिक से अधिक प्रयास करने का आह्वान किया, ताकि वृद्ध लोगों के बीच कोविड -19 टीकाकरण कवरेज (Covid-19 vaccination coverage) का विस्तार किया जा सके, जो गंभीर बीमारी और वायरस से मृत्यु के उच्चतम जोखिम में रहते हैं.
अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस (International Day of Older Persons) के अवसर पर डब्ल्यूएचओ की दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र (South-East Asia Region ) की क्षेत्रीय निदेशक (Regional Director) डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह (Dr Poonam Khetrapal Singh) ने कहा कि महामारी के कारण वृद्ध लोग सबसे अधिक खतरे में हैं.
उन्होंने कहा कि उन्हें घातक कोविड -19 वायरस से बचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. उच्च जोखिम वाले बुजुर्ग लोगों का टीकाकरण करके, देश प्रभावी रूप से मौतों और अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या को को कम कर सकते हैं.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत में 45-59 वर्ष के आयु वर्ग के 15 करोड़ से अधिक लोगों को पहली खुराक मिली, जबकि इस समूह के सात करोड़ से आधिक लोगों को दूसरी खुराक मिल चुकी है.