दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

योगी कैबिनेट की मीटिंग आज, हो सकते हैं कई महत्वपूर्ण फैसले - उत्तर प्रदेश न्यूज़

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई है. कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास होने की उम्मीद है.

ईटीवी भारत
योगी कैबिनेट की मीटिंग

By

Published : Aug 2, 2022, 9:54 AM IST

Updated : Aug 2, 2022, 10:08 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक आयोजित की गई है. लोकभवन में सुबह 11 बजे कैबिनेट बैठक होगी. कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास और आगामी कार्य योजना को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास होने की उम्मीद है. इस बैठक में कृषि, शिक्षा स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर कुछ प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है. लोकभवन में होने वाली कैबिनेट बैठक के बाद इस बार मंत्रिमंडल की बैठक नहीं होगी. कैबिनेट बैठक के बाद सीएम योगी रवाना हो जाएंगे. जहां कई कार्यक्रमों में उनको शिरकत करना है.

आज की कैबिनेट मीटिंग में श्रम कानूनों के सुधार से जुड़ा प्रस्ताव भी शामिल है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश व्यवसायिक सुरक्षा स्वास्थ्य एवं कार्य शर्त नियमावली 2022 का प्रस्ताव, कारखानों में रात में काम करने वाली महिलाओं से जुड़े प्रावधान पर भी चर्चा होगी. उत्तर प्रदेश दुकान वाणिज्य प्रतिष्ठान नियमावली 2022 का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है. मंत्री परिषद में ऐसे कई अन्य प्रस्ताव भी लाS जाएंगे, जिन्हें मंजूरी दी जा सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 2, 2022, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details