नई दिल्लीःप्यार और इजहार का वीक यानी वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से 14 फरवरी तक मनाया जाता है. वीक के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है. प्यार के वीक के चॉकलेट डे को कपल एक दूसरे को उनकी पसंदीदा चॉकलेट देकर व खिलाकर मनाते हैं. इसके साथ ही जिंदगी में चॉकलेट जैसी मिठास भरने का काम भी करते हैं. खासकर गर्ल्स को चॉकलेट काफी पसंद रहती है. इसलिए गर्ल्स के लिए ये दिन इसलिए भी खास बन जाता है. इस दिन कपल एक दूसरे को शानदार ग्रीटिंग कार्ड देकर भी खास बनाते हैं.
इसलिए मनाया जाता है चॉकलेट डे
ये तो सभी को पता है कि वैलेंटाइन वीक प्यार और इजहार का वीक है. ऐसे में अगर कोई कपल अपने पार्टनर को रोज डे या प्रपोज डे पर अपनी दिल की बात नहीं बोल पाया हो, वह चॉकलेट डे पर उनकी पसंदीदा चॉकलेट देकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. ऐसे में यह इजहार आपके पार्टनर को जरूर पसंद आएगा. इसके अलावा प्यार में मिठास के साथ ही चॉकलेट का महत्व भी बढ़ जाता है. वहीं, चॉकलेट खाने से लव लाइफ दुरुस्त रहती है. साइंटिफिक बेसिस पर देखा जाए तो चॉकलेट में मौजूद थियोब्रोमाइन और कैफीन दिमाग में एंडोरफिन रिलीज करते हैं, जिससे मन और शरीर आराम महसूस करता है.