नूंह (हरियाणा) :इस साल ईद उल फितर 14 मई को मनाई जाएगी, लेकिन इस बार भी पिछले साल की तरह ईद के त्योहार पर लॉकडाउन और कोरोना की मार देखने को मिल रही है. ईद आने में अभी एक दिन का ही वक्त बचा है, लेकिन हरियाणा में लॉकडाउन होने की वजह से बाजारों से रौनक पूरी तरह से गयाब है.
अगर बात हरियाणा के नूंह जिले की करें तो इस बार वहां भी ईद उल फितर के त्योहार पर कोरोना की मार देखने को मिल रही है. कोरोना महामारी की वजह से इस बार बाजारों में कोई रौनक नहीं दिखाई दे रही है. पुलिस की सख्ती के सामने खरीददार दुकानों से खरीददारी नहीं कर पा रहे हैं. इसके साथ ही कोरोना के खौफ ने भी लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया है.