दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बाल विकास सेवाओं पर कोविड-19 का प्रभाव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का बढ़ा मानदेय

कोविड-19 के दौरान समय-समय पर सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों में कामकाज की अनुमति दी गई है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Feb 6, 2021, 8:09 AM IST

हैदराबाद : कोविड-19 के दौरान समय-समय पर सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों के कामकाज की अनुमति दी गई है. तदनुसार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (AWWs) द्वारा लाभार्थियों, जैसे, बच्चों, महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को 15 दिनों में एक बार खाद्य वस्तुओं और पोषण सहायता का वितरण किया गया.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायक कोविड -19 जागरूकता अभियान में लगी हुई थीं और विशेष रूप से बच्चों और उनके माता-पिता को समुचित स्वच्छता और स्वास्थ्य शिक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने और सामुदायिक निगरानी के संचालन की जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं.

पढ़ें - हरियाणा में बुजुर्ग पेड़ों को भी मिल सकती है पेंशन, जानिए पूरी स्कीम

भारत सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के मानदेय को 3,000 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये प्रति माह कर दिया है. आंगबाड़ी छोटे केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के मानदेय को 2,250 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 3,500 प्रति माह कर दिया गया है और आंगनबाड़ी हेल्पर्स का मानदेय 1,500 से 2,250 रुपये प्रति माह कर दिया गया.

आंगनबाड़ी सेवाओं के SNP लाभार्थियों के वर्ष वार विवरण

आंगनबाड़ी सेवाओं के SNP लाभार्थियों के वर्ष वार विवरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details