दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - North India in grip of cold wave

मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा और कुछ अन्य क्षेत्रों के अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड की चपेट में रहने का अनुमान जताया है.

Etv BharatNorth India in the grip of cold wave (file photo)
Etv Bharatउत्तर भारत शीतलहर की चपेट में (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 26, 2022, 8:54 AM IST

Updated : Dec 26, 2022, 2:28 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर भारत में कड़ाक की ठंड पड़ रही है. मौसम का विभाग के अनुसार अगले 4 दिनों तक ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि दक्षिण दिल्ली के आयानगर के आसपास पारा 3 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने उत्तर भारत में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश स्थानों से कड़ाके की ठंड की सूचना मिली है. अगले 48 घंटों में दिल्ली में पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

आईएमडी ने एक ट्वीट में कहा, पंजाब में अधिकांश स्थानों पर कड़ाके की ठंड दर्ज की गई, जबकि हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर कड़ाके की ठंड के दिन के साथ अधिकांश स्थानों पर ठंड का दिन रहा, उत्तर पश्चिमी राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर कड़ाके की ठंड पड़ी.

रविवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हालांकि, दिन चढ़ने के साथ यह धीमी गति से चढ़ता गया और अधिकतम 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली सोमवार को भी शीतलहर की चपेट में रहेगी. आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे और सोमवार को सर्द सुबह की भविष्यवाणी की है.

ये भी पढ़ें- राहुल से संपर्क करने वाले लोगों से पूछताछ कर रही आईबी : कांग्रेस

इस बीच, आईएमडी ने पंजाब के लिए अगले पांच दिनों के लिए कोहरे की चेतावनी भी जारी की है. अगले दो दिनों में पंजाब के कई इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति रहने का अनुमान लगाया गया है. आईएमडी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ में रविवार से शीत लहर चलेगी, जबकि पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में अगले पांच दिनों तक भीषण शीतलहर का अनुभव हो सकता है.
(एक्ट्रा इनपुट आईएएनएस)

Last Updated : Dec 26, 2022, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details