नई दिल्ली: उत्तर भारत में कड़ाक की ठंड पड़ रही है. मौसम का विभाग के अनुसार अगले 4 दिनों तक ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि दक्षिण दिल्ली के आयानगर के आसपास पारा 3 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने उत्तर भारत में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश स्थानों से कड़ाके की ठंड की सूचना मिली है. अगले 48 घंटों में दिल्ली में पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
आईएमडी ने एक ट्वीट में कहा, पंजाब में अधिकांश स्थानों पर कड़ाके की ठंड दर्ज की गई, जबकि हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर कड़ाके की ठंड के दिन के साथ अधिकांश स्थानों पर ठंड का दिन रहा, उत्तर पश्चिमी राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर कड़ाके की ठंड पड़ी.