भुवनेश्वर/जयपुर/विशाखापट्टनम :देश के विभिन्न राज्यों में मानसून की बारिश जारी है. ओडिशा और राजस्थान (Odisha And Rajasthan) को भारी बारिश (Heavy Rain) से अगले दो दिनों तक निजात नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने ओडिशा और राजस्थान के लिए भारी बारिश और अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के 11 जिलों (11 districts of Odisha) में कम दबाव की वजह से भारी बारिश हुई है, जबकि मौसम विभाग (Met Department) ने 11 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के ऊपर फिर से दबाव बनने का अनुमान जताया है. मौसम वैज्ञानिकों ने दक्षिण और तटीय ओडिशा के 14 जिलों के लिए 'येलो' चेतावनी जारी की और बुधवार को मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) ने कहा कि दो स्थानों- कटक जिले के बांकी और नयागढ़ में खंडपड़ा में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे में क्रमश: 140 मिमी और 117.4 मिमी की भारी बारिश हुई.
गंजाम के सोरड़ा और नयागढ़ में दसपल्ला में भी 100 मिमी से अधिक बारिश हुई, जबकि गंजाम, बालेश्वर, अनुगुल, गजपति, खुर्दा, मयूरभंज, ढेंकानाल और कलाहांडी जिलों में भारी बारिश हुई.
आईएमडी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव में, ओडिशा के अंदरूनी और तटीय जिलों में कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. भुवनेश्वर मौसम केंद्र ने ट्वीट किया कि 11 सितंबर, 2021 के आसपास उत्तर और उससे सटे मध्य क्षेत्र बंगाल की खाड़ी (bay of bengal) के ऊपर एक नया निम्न दबाव (low pressure) वाला क्षेत्र बनने की संभावना है. मौसम केंद्र ने बुधवार को नुआपड़ा, नवरंगपुर, बरगढ़, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़ और केउंझर जिलों में भी भारी बारिश की आशंका जताई है.
मौसम विभाग ने कहा कि ओडिशा तट से 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए, राज्य सरकार ने भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए जिलों को अलर्ट पर रखा है, जिससे संचार बुनियादी ढांचे को नुकसान हो सकता है और कुछ क्षेत्रों में भूस्खलन हो सकता है.
पढ़ें :तेलंगाना में भारी बारिश : पानी में डूबीं कॉलोनियां,आवागमन बाधित, संकट में लोगों की जान
विशेष राहत आयुक्त (Special Relief Commissioner-SRC) प्रदीप कुमार जेना ने जिलाधिकारियों को लिखे पत्र में जिला प्रशासन को सतर्क रहने और आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा है.
राजस्थान के कई जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने मौसमी बदलाव के चलते नौ एवं 10 सितंबर को राजस्थान के कई जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, ओडिशा और आसपास के क्षेत्र में बना कम दबाव का क्षेत्र और तीव्र होकर सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र बनने से राज्य के ज्यादातर भागों में आगामी दिनों में मानसून सक्रिय होगा. उदयपुर, जोधपुर व कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं. इससे आज, कल, नौ एवं 10 सितंबर को भारी से अति भारी बारिश भी होने की संभावना है.
जिन जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, उनमें उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर एवं चित्तौड़गढ़ शामिल हैं. इसके अनुसार एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में 11 सितंबर के आसपास बनने की संभावना है. मंगलवार शाम तक राज्य के जोधपुर, चुरू, धौलपुर व बूंदी सहित कई जिलों में बूंदाबंदी से लेकर हल्की बारिश हुई. राजधानी जयपुर में भी शाम को कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई.
विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर के गोगुन्दा में 10 सेंटीमीटर, जोधपुर के शेरगढ में पांच सेंटीमीटर, नागौर के मकराना में पांच सेंटीमीटर, बाडमेर के धोरिमन्ना में पांच सेंटीमीटर, चित्तोडगढ के बदेसर में चार सेंटीमीटर, राजसमंद के नाथद्वारा में तीन सेंटीमीटर, प्रतापगढ के धारियाबाद में तीन सेंटीमीटर, उदयपुर के झाडोल में तीन सेंटीमीटर, डूंगरपुर तहसील में तीन सेंटीमीटर, धौलपुर के राजाखेडा में तीन सेंटीमीटर, प्रतापगढ में तीन सेंटीमीटर, जालौर के सायला में तीन सेंटीमीटर, बाडमेर के सेडवा में तीन सेंटीमीटर, बाडमेर के सिंदरी में तीन सेंटीमीटर, और अन्य कई स्थानों पर दो सेंटीमीटर से एक सेंटीमीटर के बीच बारिश दर्ज की गई.
विभाग के अनुसार राज्य में बीकानेर जिलें में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस से लेकर 33.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28.8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.
आंध्र प्रदेश में भारी बारिश जारी
उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और उससे सटे दक्षिण ओडिशा और पड़ोसी क्षेत्रों पर बना निम्न दबाव अब दक्षिण छत्तीसगढ़ और उससे सटे दक्षिण ओडिशा पर बना हुआ है. अगले दो दिनों में निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके प्रभाव से राज्य के कुछ हिस्सों में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दो दिनों में भी ये बारिश जारी रहेगी.
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ तट पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान लगाया है.
मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी गई है. श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापट्टनम, पूर्वी गोदावरी, पश्चिम गोदावरी, कृष्णा और गुंटूर जिलों में कम दबाव के कारण भारी बारिश होने की संभावना है.
(पीटीआई-भाषा)