हैदराबाद : मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में इस बार ज्यादा कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने रविवार इस संबंध में अपनी रिपोर्ट जारी की.
मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने रविवार को कहा कि उत्तर भारत में इस बार अधिक कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है और ज्यादा शीत लहर चल सकती है. आईएमडी ने दिसंबर से फरवरी के लिए अपने सर्दियों के पूर्वानुमान में कहा कि उत्तर और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है.