कोलकाता : बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की स्थिति बनने के बाद से पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्थानों पर बारिश शुरू हो गई हैं. इस बारिश की वजह से कोलकाता के कुछ हिस्सों में जलभराव की समस्या भी सामने आ रही है. यहां एक तरह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, इस बारिश का असर उपचुनाव पर भी पड़ने के आसार नजर आ रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को भवानीपुर में उपचुनाव है, जिसमें खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं. चुनाव अधिकारी ने बताया कि इस बारिश के मद्देनजर सभी तैयारियां कर ली गई हैं. जिन मतदान केंद्रों में बारिश का पानी भर गया है, वहां पंप की व्यवस्था करायी गई है. वहीं, मतदान केंद्रों में तैनात सुरक्षाकर्मियों के लिए रेनकोट और छातों का इंतजाम कराया गया है.
कोलकाता में बारिश की शुरुआत मंगलवार रात से ही हो गई है, जिसकी वजह से भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र में पानी भर गया है. वहीं, जलभराव की समस्या एमहर्स्ट स्ट्रीट, थंथानिया, सेंट्रल एवेन्यू और नयाबाद में देखी जा रही है. खड़गपुर, हल्दिया, कोंटाई और डायमंड हार्बर जैसे दक्षिण बंगाल के कई शहरों में भी जलभराव की खबर है.
पढ़ें :तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री फालेयरो, बताया- दीदी के साथ नई यात्रा
मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी मिदनापुर जिले के बंदरगाह शहर हल्दिया में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है. वहीं, मोहनपुर (192 मिमी), खड़गपुर (171 मिमी), मिदनापुर (171 मिमी), कलाईकुंडा (167 मिमी), सागर द्वीप (152 मिमी), डायमंड हार्बर (150 मिमी) और साल्ट लेक (52 मिमी) जैसे अन्य स्थानों में अधिक मात्रा में बारिश दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के निदेशक जी के दास ने बताया कि गुरुवार को पुरुलिया, बांकुरा और पश्चिम बर्धमान जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में कल से मौसम में सुधार होने की भी संभावना है.
भुवनेश्वर आईएमडी के निदेशक भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), भुवनेश्वर निदेशक एचआर बिश्वास ने बताया कि निम्न दवाब क्षेत्र के कारण भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. ये निम्न दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और पश्चिम बंगाल के निकटवर्ती तटीय क्षेत्र में बना है.
इसका प्रभाव केउंझर और मयूरभंज के एक या दो स्थानों पर नजर आ सकता है. इन जिलों को ऑरेंज वार्निंग जारी की गई है. 30 सितम्बर की सुबह 8.30 बजे तक सुंदरगढ़, अनुगुल, ढेंकानाल, कटक, केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर, जाजपुर, भद्रक और बालेश्वर जिले में भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसी ही स्थिति सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा और बरगढ़ जिले में भी एक अक्टूबर की सुबह तक रहेगी.