नई दिल्ली :भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, तटीय आंध्रप्रदेश समेत देश के छह राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां मूसलाधार बारिश हो सकती है. वहीं, दिल्ली, पंजाब, ओडिशा, हरियाणा, यूपी, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल सहित पहाड़ों पर बारिश की गतिविधियां अगले एक हफ्ते तक जारी रहेंगी.
मौसम विभाग का अनुमान है कि मानसून की अक्षीय रेखा अब राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से होकर गुजर रही है. मॉनसून की द्रोणिका 26 या 27 जुलाई से उत्तर की ओर बढ़ना शुरू कर देगी और 28 जुलाई तक भारत के गंगा के मैदानी इलाकों के ऊपर पहुंची जाएगी. 28 जुलाई को उत्तर प्रदेश और बिहार में भी बारिश की गतिविधियां तेज हो जाएंगी और कम से कम अगले 3 से 4 दिनों तक अच्छी तीव्रता के साथ जारी रह सकती है.
जहां तक राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के इलाकों की बात है तो मई-जून के महीने में भीषण गर्मी से जूझ रहे दिल्ली के लोगों को मानसूनी बारिश से थोड़ी राहत मिली है. दिल्ली में सोमवार की सुबह हल्की नमी रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा.