नई दिल्ली : तापमान में हो रही गिरावट के बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तरी मैदानी क्षेत्रों के वास्ते अगले चार दिनों के लिए शीतलहर के पूर्वानुमान के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए भारी वर्षा के पूर्वानुमान के साथ ऐसा ही अलर्ट जारी किया गया है.
विभाग ने कहा कि उत्तरी भारत के मैदानी क्षेत्रों में इस दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है.
उसने कहा, शुष्क उत्तरी/ उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते उत्तर-पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों में अगले चार-पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है जिससे पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, चंडीगढ़, और दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक शीतलहर चलने की आशंका है.
विभाग ने कहा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ हिस्सों में तथा उत्तरप्रदेश, उत्तरी मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में छिटपुट स्थानों पर अगले तीन दिन शीत लहर/ तेज शीतलहर चलने की संभावना है.
आईएमडी ने कहा कि अगले चार-चार दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिमी भारत में छिटपुट स्थानों पर सामान्य से घना कोहरा छाया रह सकता है.
विभाग ने 13-16 जनवरी के लिए पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उसने 13 जनवरी के लिए राजस्थान के लिए भी अलर्ट जारी किया है.
मौसम की तीव्रता के आधार पर विभाग के चार रंगों के कोड हैं. ऑरेंज अलर्ट मौसम की बहुत ही प्रतिकूल संभावना के लिए तैयार रहने का संकेत होता है. लाल अलर्ट संभावित अत्यधिक प्रतिकूल मौसम से जान-माल के नुकसान की संभावना की चेतावनी होता है. हरा अलर्ट सामान्य मौसम दशा का प्रतीक है और पीला अलर्ट बिगड़ते मौसम पर नजर रखने का संकेत है.
कोमोरिन क्षेत्र में चक्रवात के प्रभाव से तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे और लक्षद्वीप में अगले 2-3 दिन वर्षा होने की संभावना है.
पढ़ें :-मौसम: सामान्य है तापमान पर कोहरा बन रहा परेशानी, 16 से हो सकता है घना कोहरा
वहीं, नई दिल्ली में प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 5:30 बजे यहां सफदरजंग इलाके में विजिबिलिटी 200 मीटर तक सीमित रही. हालांकि कई इलाकों में ये 500-600 मीटर तक भी रही लेकिन लोगों को एहतियातन सड़क पर धीमी कर चलना पड़ा.
दिल्ली में मौसम की जानकारी मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज दिन में यहां अभी से 25-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. आज यहां न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तो वहीं अधिकतम 17 तक पहुँचने की संभावनाएं जताई गई हैं.
इससे पहले बीते दिन सोमवार को राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं अधिकतम सामान्य से 3 डिग्री कम 17.6 डिग्री सेल्सियस रहा. बीते दिन सुबह राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में कोहरे का कहर सड़क यातायात धीमा कर गया.