दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल : आईएमडी ने चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया - कोल्लम, पथनमथिट्टा, कोट्टायम और इडुक्की

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने केरल के चार जिलों में 26 अक्टूबर के लिये रविवार को ऑरेंज अलर्ट और अन्य जिलों में सोमवार के लिये येलो अलर्ट जारी किया. ऑरेंज अलर्ट 6-20 सेंटीमीटर बारिश, जबकि येलो अलर्ट का मतलब 6-11 सेंटीमीटर भारी बारिश है. पढ़ें पूरी खबर...

बारिश
बारिश

By

Published : Oct 24, 2021, 10:39 PM IST

कोच्चि : भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department - IMD) ने केरल के चार जिलों में 26 अक्टूबर के लिये रविवार को ऑरेंज अलर्ट और अन्य जिलों में सोमवार के लिये येलो अलर्ट जारी किया. ऑरेंज अलर्ट 6-20 सेंटीमीटर बारिश, जबकि येलो अलर्ट का मतलब 6-11 सेंटीमीटर भारी बारिश है.

चार जिले जिनके लिये ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, वे कोल्लम, पथनमथिट्टा, कोट्टायम और इडुक्की (Kollam, Pathanamthitta, Kottayam and Idukki) हैं.

कन्नूर और कासरगोड (Kannur and Kasaragod) को छोड़कर अन्य जिलों के लिये येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इस बीच, मलप्पुरम और पलक्कड़ जिलों में भारी बारिश हुई है, जिसके कारण कई नदियां उफान पर हैं. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

पढ़ें :देश से दक्षिण-पश्चिम मानसून 26 अक्टूबर को होगा विदा: IMD

केरल में 15 और 16 अक्टूबर को भारी बारिश हुई थी, जिसके परिणामस्वरूप जान-माल का व्यापक नुकसान हुआ है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details