दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट, केदरा-बदरी यात्रा रोकी गई, स्कूल रहेंगे बंद - Kedranath Yatra stopped

आज उत्तराखंड राज्य के जनपदों में अधिकांश स्थानों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसे देखते हुए विभाग मे यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की यात्रा अस्थाई रूप से रोक दी है.

uttarakhand
uttarakhand

By

Published : Oct 17, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 7:44 PM IST

देहरादून/रुद्रप्रयाग/चमोली :मौसम विज्ञान देहरादून ने आगामी तीन दिनों में प्रदेश में भारी बारिश का अंदेशा जताया है. साथ ही राज्य में अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं रेड अलर्ट को देखते हुए केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की यात्रा पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है. साथ ही एसडीआरएफ को भी अलर्ट पर रखा गया है. देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने 18 अक्टूबर सोमवार को सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है. मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी जिलों में कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है. वहीं, 3500 मीटर से ऊंची जगहों पर बर्फबारी की भी चेतावनी जारी की गई है.

चमोली डीएम ने बदरीनाथ आने वाले तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने के लिए कहा है. डीएम ने यात्रियों को मौसम ठीक होने तक जोशीमठ और पांडुकेश्वर में ही रुकने की सलाह दी है. साथ ही चमोली में सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों, महाविद्यालयों को सोमवार को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.

मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. ऐसे में पुलिस ने देश-विदेश से केदारधाम आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है, जो जहां पर है वहीं पर बने रहें. स्थिति सामान्य होने तक केदारनाथ धाम की यात्रा पर न आएं. रुद्रप्रयाग पुलिस ने यात्रियों और लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए यह अपील की है.

अलर्ट को देखते हुए मुख्य सचिव से सीएम ने की बात.

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू से फोन पर बात की और प्रदेश में बारिश की स्थिति की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिये हैं कि पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य संबंधित कार्मिकों को संवेदनशील स्थानों पर हाई अलर्ट रखा जाए. कहीं भी कोई घटना होती है तो रेस्पॉन्स टाइम कम से कम होना चाहिए.

वहीं, मुख्यमंत्री ने सभी स्थानीय निवासियों और यात्रियों से सतर्कता बरतने, नदी नालों से दूरी बनाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. उत्तराखंड की यात्रा पर आ रहे यात्रियों और यात्रा कर रहे यात्रियों से भी अनुरोध है कि बेमौसम की चेतावनी को देखते हुए यात्रा की योजना बनायें. प्रयास करें कि इस अवधि में यात्रा करने से बचें.

मौसम विभाग प्रदेश में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि, झक्कड़ (60-70 किमी/घंटा, 80 किमी/घंटा तक तीव्र होने) की संभावना है. इसे देखते हुए विभाग मे यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

वहीं, उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट और राज्य में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए एसडीआरएफ भी अलर्ट पर है. SDRF कमांडेंट नवनीत सिंह ने राज्य के विभिन्न जनपदों मे व्यवस्थापित SDRF की सभी टीमों को अलर्ट में रखा है. सभी टीमों को निर्देशित किया गया है कि वे किसी भी आपात परिस्थिति के लिए तैयार रहे. ऐसे में राज्य भर को 29 टीमों को तैनात किया गया है.

ऋषिकेश पुलिस अलर्ट

आज सुबह से ऋषिकेश में बारिश हो रही है. चारधाम यात्रा का प्रथम पड़ाव भी ऋषिकेश है. इसलिए स्थानीय पुलिस लोगों को बता रही है कि फिलहाल केदारनाथ यात्रा भारी बारिश की वजह से रोक दी गई है. कोई भी यात्री चारधाम और अन्य पहाड़ी इलाकों में यात्रा न करें. बारिश की वजह से असुविधा हो सकती है. त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी उत्तम रमोला ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मुनादी से यात्रियों को अलर्ट किया जा रहा है. उन्हें भारी बारिश की चेतावनी की जानकारी दी जा रही है.

पढ़ेंःकेरल में बाढ़-भूस्खलन से 11 की मौत, बचाव अभियान में उतरी सेना

पर्यटकों को किया गया अलर्ट

मौसम विभाग के हाई अलर्ट के बाद जिला चमोली जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व के निदेशक अमित कंवर ने भी मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए 17 से 19 अक्टूबर तक नंदा देवी बायोस्फियर में ट्रैकिंग, कैंपिंग और पर्वतारोहण की अनुमति देने पर रोक लगा दी है. साथ ही रेंजरों को निर्देश दिए हैं कि अगर कोई पर्यटक जंगलों और बुग्याल क्षेत्रों में गए हैं तो शाम तक उनको सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए.

सोमवार को स्कूल रहेंगे बंद

मौसम विभाग द्वारा 18 अक्टूबर को उत्तराखंड के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक पर्वतीय क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश और देहरादून में कहीं-कहीं बौछार, आकाशीय बिजली और 80 किमी प्रति घंटा तक हवाएं चलने संभावना जताई है. जिसे देखते हुए देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, पिथौरागढ़, उधमसिंहनगर और उत्तरकाशी जिले में कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थानों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है.

देहरदून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून और जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया गया है कि सभी शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में आदेश का पालन सुनिश्चित कराएंगे.

Last Updated : Oct 17, 2021, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details