दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल में मानसून पहुंचने की स्थिति बनी : आईएमडी - IMD informs to arrive Monsoon in Kerala

केरल तट और उससे सटे दक्षिण-पूर्वी अरब सागर में बादल छाए हुए हैं. आईएमडी ने कहा, 'केरल में अगले 24 घंटे में बारिश के और बढ़ने से मानसून के अधिक अनुकूल होने का पूर्वानुमान है.

मानसून
मानसून

By

Published : Jun 2, 2021, 4:32 PM IST

नई दिल्ली : दक्षिण-पश्चिम मानसून के तीन जून को केरल (Kerala) पहुंचने की स्थितियां राज्य में बननी शुरू हो गई हैं. मानसून यहां सामान्य समय से देर से पहुंच रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को बताया कि केरल में स्थानिक वर्षा वितरण में वृद्धि हुई है और दक्षिण अरब सागर के निचले स्तरों में पछुआ हवाएं चल रही हैं.

उपग्रह से हासिल तस्वीरों के अनुसार, केरल तट और उससे सटे दक्षिण-पूर्वी अरब सागर में बादल छाए हुए हैं. आईएमडी ने कहा, 'केरल में अगले 24 घंटे में बारिश के और बढ़ने से मानसून के अधिक अनुकूल होने का पूर्वानुमान है.'

ये भी पढे़ं : भारत सबसे बड़े वैक्सीन उत्पादक देशों में शुमार, फिर टीके की कमी का कौन है जिम्मेदार : प्रियंका गांधी

केरल में आमतौर पर मानसून एक जून को पहुंचता है. आईएमडी ने इससे पहले मानसून के यहां 31 मई या इससे चार दिन अधिक या पहले पहुंचने का अनुमान लगाया था, लेकिन 30 मई को उसने कहा था कि केरल में अभी मानसून आने की स्थिति नहीं बनी है.

आईएमडी के अनुसार, मानसून के इस साल सामान्य रहने का अनुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details