नई दिल्ली :जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी और उनके बेटे व नायब इमाम सैयद शाबान बुखारी ने कोरोना रोधी टीका लगवाया. बेटे शाबान ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपना और अपने पिता की टीकाकरण की तस्वीरें भी साझा की हैं. नायब इमाम ने तस्वीरों के साथ लिखा है कि उन्होंने कोविड-19 के रूस में विकसित टीके स्पूतनिक वी की पहली खुराक ली है.
वहीं, शाही इमाम के एक प्रवक्ता ने बताया कि अहमद बुखारी और शाबान बुखारी ने अपोलो अस्पताल में कोविड रोधी टीके स्पूतनिक वी की खुराक लगवाई है. इमाम व नायब इमाम ने एक बयान में मुस्लिम समुदाय से कोविड रोधी टीका लगवाने का आह्वान किया है. उन्होंने बयान में कहा कि टीका लगवाने में कुछ भी गलत नहीं है और कुरान में आयात है कि अगर आप एक जिंदगी बचाते हैं तो यह ऐसा है कि आपने पूरी इंसानियत बचाई है.