दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना की दूसरी लहर में 730 डॉक्टरों की गई जान, टॉप-3 में बिहार, दिल्ली और यूपी - कोरोना की दूसरी लहर में डॉक्टरों की मौत

IMA के मुताबिक कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में देशभर में 730 डॉक्टरों ने अपनी जान गंवाई है. इनमें से सबसे ज्यादा 115 डॉक्टर बिहार और 109 डॉक्टर दिल्ली से हैं. किस राज्य में कितने डॉक्टरों की जान गई. यहां जानिये

डॉक्टर
डॉक्टर

By

Published : Jun 16, 2021, 6:17 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 8:09 PM IST

हैदराबाद: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर धीरे-धीरे कम हो रहा है लेकिन अप्रैल और मई के महीने में एक वक्त ऐसा भी था जब रोज औसतन 4 लाख नए मामले सामने आ रहे थे. जबकि हर 24 घंटे में औसतन 4000 लोगों से अधिक लोगों के लिए कोरोना जानलेवा साबित हो रहा था. कोरोना की दूसरी लहर में कई डॉक्टरों ने भी अपनी जान गंवाई.

730 डॉक्टरों ने गंवाई जान

730 डॉक्टरों की गई जान

IMA यानि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) के मुताबिक कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान देशभर में 730 डॉक्टरों की जान गई. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से इसके लिए राज्यवार सूची जारी की गई है.

किस राज्य में कितने डॉक्टरों की गई जान

बिहार और दिल्ली में सबसे ज्यादा डॉक्टरों की मौत

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बिहार में सर्वाधिक 115 और दिल्ली में 109 डॉक्टरों की मौत हुई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 79, पश्चिम बंगाल में 62, राजस्थान में 43 डॉक्टरों की जान गई है.

राहुल गांधी का ट्वीट

राहुल गांधी ने किया ट्वीट

आईएमए द्वारा कोरोना की दूसरी लहर में डॉक्टरों की मौत की जानकारी को राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने इन डॉक्टरों के परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए लिखा की कोरोना संकट काल में दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले डॉक्टरों को मेरा सलाम.

ये भी पढ़ें: COVAXIN में बछड़े के सीरम का इस्तेमाल नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय

Last Updated : Jun 16, 2021, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details